Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना से किसानों की बढ़ेगी आय : डीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Jun 2021 11:53 PM (IST)

    बेगूसराय। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना चला रही है। इस योजना के तहत पैक्सों में ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना से किसानों की बढ़ेगी आय : डीएम

    बेगूसराय। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना चला रही है। इस योजना के तहत पैक्सों में कृषि बैंक की स्थापना की गई है। कृषि बैंक से किसानों को सस्ते दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध होंगे, जिसका उपयोग किसान खेती में कर सकेंगे। इससे किसानों की आय बढ़ेगी। वे शनिवार को जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा गांधी स्टेडियम में मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत पैक्सों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान चार पैक्सों को कृषि यंत्र के रूप में एक-एक ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया। जिसमें तेघड़ा प्रखंड का गौड़ा पैक्स, मटिहानी प्रखंड का सफापुर पैक्स, चेरिया बरियारपुर प्रखंड का बसही एवं सकरवासा पैक्स शामिल है। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने संबंधित पैक्स अध्यक्षों को ट्रैक्टर की चाभी प्रदान की। इस दौरान डीएम ने कहा कि राज्य सरकार कृषि यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने तथा लघु व सीमांत किसानों तक कृषि यांत्रिकीकरण का लाभ पहुंचाकर कृषि ऊपज में वृद्धि व किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत प्रथम चरण में जिले के 30 पैक्सों का चयन किया गया है। वर्तमान में 26 पैक्सों की निविदा सफलता पूर्वक पूर्ण करते हुए आपूर्तिकर्ता का निर्धारण किया गया है। संबंधित समितियों द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं को क्रय आदेश निर्गत किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पैक्सों को प्रति पैक्स 15 लाख रुपये कराने का प्रावधान किया गया है। जिसमें 50 प्रतिशत राशि अनुदान तथा शेष राशि ऋण के रूप में दी जाती है। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजीव नयन, कृष्ण मुरारी गोपाल, समर कुमार आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें