बिहार के रामलला और वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खबर! महज इतने रुपये में धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन
इंडियन रेलवे पूर्व क्षेत्र से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरूआत करने जा रही है। भारत गौरव यात्रा के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 33 फीसद रियायत भी दी जा रही है। आठ रात और नौ दिन की इस धार्मिक यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है।
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड पूर्व क्षेत्र से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरूआत करने जा रही है। भारत गौरव यात्रा योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 33 प्रतिशत रियायत भी दी जा रही है। आठ रात व नौ दिन की इस धार्मिक यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है।
उक्त बातें रांची के टूरिज्म हेड अरविंद कुमार चौधरी ने शुक्रवार को बेगूसराय स्टेशन पर आयोजित प्रेस वार्ता के क्रम में दी।
यात्रा के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये
कटरा में 36 और हरिद्वार में 24 घंटे रुकेगी ट्रेन
इच्छुक यात्री इन नंबरों पर करें संपर्क
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।