Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी की अपहरण कर हत्या, दुकान के बाहर से ले गए थे बदमाश

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 11:24 AM (IST)

    बिहार में बड़ी वारदात हुई। बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी की अपहरण कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि व्यवसायी का मुंह दबाकर और गर्दन की हड्डी तोड़ निर्मम हत्या की गई है। मृतक सिंघौल थाना क्षेत्र के महारथपुर वार्ड आठ निवासी मनोज साह के 26 वर्षीय पुत्र सुनील साह थे।

    Hero Image
    हत्या की सूचना के बाद मौके पर जुटी भीड़। जागरण।

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर में बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी की अपहरण कर हत्या कर दी। शुक्रवार की सुबह दुकान से 100 मीटर दूर स्थित एक चहारदीवारी से घिरे भूखंड से उनका शव बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यवसायी का मुंह दबाकर और गर्दन की हड्डी तोड़ निर्मम हत्या की गई है। मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के महारथपुर वार्ड आठ निवासी मनोज साह के 26 वर्षीय पुत्र सुनील साह के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल की है।

    पुलिस ने मौके पर एफएस एल जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज हत्या के कारणों के संबंध में पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कराया गया है।

    मिली जानकारी के अनुसार सुनील साह की फतेहपुर चौक पर बर्तन और आभूषण की दुकान है। अधिकतर ऑर्डर की आपूर्ति वे घर-घर जाकर करते थे। गुरुवार को अपराह्न तीन बजे दो युवक उन्हें बाइक से बुलाकर ले गए।

    सुनील की दुकान खुली थी। वहीं बाइक भी दुकान के सामने ही लगी थी। दुकान खुला देख और सुनील के लापता होते ही स्वजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इसके बाद डरे-सहमे स्वजनों ने सिंघौल पुलिस को सूचना दी।

    सुनील कुमार की पत्नी से अंतिम बात वीडियो कॉल से चार बजकर 44 मिनट पर हुई। वीडियो में वे एक घर में दिख रहे थे। उक्त घर की दीवार हरे रंग की बताई जाती है। इसके बाद उनका मोबाइल बंद आने लगा। स्वजनों ने किसी विवाद की बात से इनकार किया है।