'आप सब सुशासन की राज्य सरकार को बदनाम कर रहे', गिरिराज सिंह ने पुलिस को लगाई फटकार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में राकेश कुमार की हत्या के मामले में पुलिस को फटकार लगाई। उन्होंने पुलिस की नाकामी पर सवाल उठाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया। परिवार ने क्षेत्र में अपराध बढ़ने और जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की। गिरिराज सिंह ने अपराधियों को गिरफ्तार करने और गांव में पुलिस बल तैनात करने का आश्वासन दिया।
संवाद सूत्र, साहेबपुर कमाल (बेगूसराय)। थाना अंतर्गत संदलपुर गांव निवासी हम के नेता राकेश कुमार की अपहरण के बाद हत्या मामले में उसके स्वजनों को सांत्वना देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि आप सब सुशासन की राज्य सरकार को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी अपराधिक घटना हुई और पुलिस अपहृत को सकुशल बरामद करने में नाकाम रही।
सांत्वना देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री से पीड़ित स्वजन राकेश के पिता, भाई, बहन एवं सगे संबंधियों ने भयभीत अवस्था में गुहार लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में हम पचपौनियां हैं और हमारी संख्या सीमित है। जबकि क्षेत्र में एक जाति विशेष के अपराधी प्रवृति के लोगों का वर्चस्व है।
हमे अपराधियों से रोज जान से मारने की धमकी मिल रही है। गांव के लोग भी डरे हुए हैं। अपराधियों द्वारा गवाही तक देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती है। अगर अपराधी पकड़ा नहीं गया तो हमें और हमारे समाज को गांव से पलायन करना होगा।
स्वजनों ने बताया कि 2020 में भी इस घटना के मुख्य अभियुक्त डब्लू यादव ने उसके भाई राकेश को राजनीतिक कारणों से गोली मारी थी, लेकिन पिता एवं स्वजनों को धमका कर मामला दबा दिया गया था।
पीड़ितों ने मंत्री से अपराधियों द्वारा लगातार मिल रही धमकी के बारे में कहा कि हमलोग भयभीत हैं। घर से निकलना मुश्किल है। मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं पुलिस अधिकारियों से बात करता हूं। आप भयभीत न हों। आपकी सुरक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि थाना जाकर इन अपराधियों पर चल रहे विभिन्न मुकदमे के बारे में जानकारी प्राप्त करूंगा। सभी अपराधी गिरफ्तार होंगे। साथ ही गांव में लगातार सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगी।
पीड़ित स्वजनों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री साहेबपुर कमाल थाने पर भी गए। वहां बंद कमरे में डीएसपी, थानाध्यक्ष, एसडीएम से संबंधित मामलों के विषय में मंत्रणा की।
जदयू के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमर कुमार ने मंत्री से कहा कि साहेबपुर कमाल क्षेत्र अपराधियों की शरण स्थली बन चुका है। यहां एक माह में चार आपराधिक घटनाएं हुई है। लोग पुलिस की नाकामी से त्रस्त हैं।
इस अवसर पर विधायक कुंदन कुमार, ललन राय, डीएसपी नेहा कुमारी, थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सहित आदि भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।