Bihar Politics: ...तो पहुंच गई Nitish Kumar के पास डिमांड, गिरिराज ने इस मुद्दे पर क्लियर किया अपना स्टैंड
भाजपा के दिग्गज नेता व सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के सामने नियोजित शिक्षकों को लेकर अपनी डिमांड रख दी है। गिरिराज सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त ही राज्यकर्मी का दर्जा मिलना चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा कि हमने जदयू के नेताओं से मिलकर नियोजित शिक्षकों की मांग को रखा है।
संवाद सूत्र, खोदावंदपुर (बेगूसराय)। बिहार के नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा बिहार सरकार को देना होगा। उक्त बातें स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं। वे एक कार्यक्रम में शामिल होने आकोपुर आए थे।
यहां पूर्व से मौजूद नियोजित शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राकेश कुमार के नेतृत्व में मंत्री से मिलकर अपनी मांगें रखी तथा इसके लिए बिहार सरकार से पहल करने का आग्रह किया।
क्या नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा?
केंद्रीय मंत्री ने कहा हमने जदयू के नेताओं से मिलकर नियोजित शिक्षकों की मांग को रखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर इस काम को पूरा कराने की बात कही है। हमारी मुलाकात इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से नहीं हुई है। दो मार्च को बेगूसराय में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा कि इसमें वे खुद मुख्यमंत्री से मिलकर नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मंसूरचक की घटना को लेकर बेगूसराय के प्रशासन को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि विगत वर्ष परना में मुखिया की हत्या, लाखो में दुर्गा मंदिर पर हमला, राजौरा में सनातनियों पर हमला यह सब विधर्मियों का कुकृत्य है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर, पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, स्थानीय मुखिया आलोक ललन भारती आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।