एमएसीपी, एसीपी व अनुकंपा से संबंधित मामलों का करें अविलंब निष्पादन : डीएम
बेगूसराय। डीएम रौशन कुशवाहा ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय से संबंधित कर्मियों के एमएसीपी एसीपी एवं अनुकंपा से संबंधित मामलों में अविलंब कार्रवाई करते हुए निष्पादन का निर्देश दिया है।

बेगूसराय। डीएम रौशन कुशवाहा ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय से संबंधित कर्मियों के एमएसीपी, एसीपी एवं अनुकंपा से संबंधित मामलों में अविलंब कार्रवाई करते हुए निष्पादन का निर्देश दिया है। विशेष तौर पर जिला स्थापना शाखा, पंचायती राज विभाग एवं जिला राजस्व के शाखा प्रभारी को मामलों से संबंधित दस्तावेजों में चिह्नित तकनीकी समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने, संबंधित कर्मियों की सेवा पुस्तिका को अद्यतन करने तथा राजस्व शाखा अन्तर्गत सेवा शिकायत से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। वे सोमवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में जिला स्तरीय कार्य संस्कृति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं, परियोजनाओं व कार्यक्रमों के अद्यतन स्थिति के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया तथा बेहतर कार्य संस्कृति की स्थापना के लिए कार्यालय प्रधानों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों का नियमित तौर पर अनुश्रवण एवं समीक्षा करने का निर्देश दिया। विशेष शिविर का करें आयोजन
: जिला आपदा शाखा से संबंधित समीक्षा के क्रम में डीएम ने आपदा शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को प्राकृतिक एवं गैर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित व्यक्तियों के आश्रितों के भुगतेय राशि से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन के लिए विभाग से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष शिविर का आयोजन कर लंबित एसी-डीसी के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने संपूर्ति पोर्टल पर सूची को अद्यतन करने का भी निर्देश दिया। आपदा के प्रभारी पदाधिकारी को उन्होंने डिस्ट्रिक्ट आपरेशन एंड इमरजेंसी सेंटर के संबंध में अद्यतन स्थिति से अवगत कराने का निर्देश भी दिया। डीएम ने डिस्ट्रिक्ट रिस्पांस फैसिलिटिज सेंटर के निर्माण के लिए मटिहानी एवं बछवाड़ा के अंचलाधिकारी से भूमि उपलब्धता की स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश भी दिया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में लाएं प्रगति : बैठक में डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही वाहन दुर्घटना में दिए जाने वाले अनुदान भी ससमय उपलब्ध कराने को कहा। ड्राइविग टेस्टिग ट्रैक की स्थापना के लिए विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने तथा बस स्टाप के निर्माण में प्रगति लाने का निर्देश दिया। पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को संबंधित पंचायत के मुखिया के साथ बैठक करने तथा जल जीवन हरियाली अभियान अन्तर्गत कुओं के जीर्णोद्धार में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
बाल संरक्षण से संबंधित मामलों की भी ली जानकारी : डीएम ने बाल संरक्षण से संबंधित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न बाल देख-रेख संस्थानों, पर्यवेक्षण गृह, पीएम केयर योजना के अन्तर्गत आच्छादित बच्चों के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिया। महिला विकास निगम अन्तर्गत संचालित अल्पवास गृह के संचालन की स्थिति की जानकारी के दौरान जिला अन्तर्गत वन स्टाप सेंटर के भवन निर्माण कार्य को अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया।
अन्य कई योजनाओं के लिए भी दिए निर्देश : उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं योजना व विकास विभाग अन्तर्गत क्रियान्वित कब्रिस्तान घेराबंदी तथा मंदिर चहारदीवारी योजना, खेल भवन सह व्यायामशाला, एकलव्य केंद्र, खेलो इंडिया आदि परियोजनाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला आपूर्ति, सहकारिता, शिक्षा, भवन निर्माण, पथ निर्माण प्रमंडल, पुल निर्माण आदि विभागों से संबंधित मामलों की समीक्षा भी की तथा आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित वादों को गंभीरता से लेते हुए ससमय प्रति शपथ दायर करने का निर्देश भी दिया। बैठक में सिविल सर्जन डा. प्रमोद कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा समेत अन्य भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।