Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ईंट-पत्थर से हमला, एक चोटिल और वाहन भी क्षतिग्रस्त

    Bihar Crime बेगूसराय के बखरी में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में एक हवलदार के चोटिल होने की खबर सामने आई है। इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में बोलेरो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

    By Sanjeev Aarya Edited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 31 Jan 2024 02:19 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र बखरी (बेगूसराय)। बखरी में बीते रात बेखौफ शराब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। वहीं उत्पाद विभाग का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बखरी थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी वार्ड नंबर 27 की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद थाना बेगूसराय को सूचना मिली थी कि गोढ़ियारी मोहल्ले में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम चार गाड़ी से मौके पर पहुंची।

    जहां की प्रदीप सहनी के घर में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर देसी शराब मिले। इसके बाद मौके पर से उत्पाद विभाग की टीम ने प्रदीप सहनी, प्रदीप सहनी की बहन रूबी देवी एवं रूबी देवी की पुत्री फूचन कुमारी को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेकर ज्यों ही एक्साइज विभाग की टीम आगे बढ़ी।

    अधिकारी अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं

    लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा को शांत करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया तो फूचन कुमारी चोटिल हो गई। इसके बाद लोगों का आक्रोश देख उत्पाद विभाग की टीम प्रदीप सहनी एवं रूबी देवी को हिरासत में लेकर जाने लगी।

    तभी आक्रोशित लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें पीछे की गाड़ी पर बैठे हवलदार योगेंद्र राय चोटिल हो गया और बोलेरो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल, उत्पाद विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

    इस मामले में अधिकारी अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं। हमला करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उसके बाद ही घटना के संबंध में विशेष खुलासा होगा।

    यह भी पढ़ें-

    'बच्चे को क्या पता...', तेजस्वी का नाम सुनते ही भड़के मुख्यमंत्री Nitish Kumar, I.N.D.I.A पर भी निकाली भड़ास

    Rahul Gandhi: भाजपा को अब इस तरह से चुनौती देगी कांग्रेस? राहुल ने किसानों से कर दिए ये तीन बड़े वादे