Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल से लौटने के क्रम में आठ वर्षीय छात्र कन्हैया का अपहरण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2019 06:33 AM (IST)

    बेगूसराय शुक्रवार को कोरैय गांव स्थित एक निजी विद्यालय में छुट्टी होने के बाद घर लौटने के क्रम में सुजानपुर निवासी चंदन महतो का आठ वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार का अपहरण हो गया।

    स्कूल से लौटने के क्रम में आठ वर्षीय छात्र कन्हैया का अपहरण

    बेगूसराय : शुक्रवार को कोरैय गांव स्थित एक निजी विद्यालय में छुट्टी होने के बाद घर लौटने के क्रम में सुजानपुर निवासी चंदन महतो का आठ वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार का अपहरण हो गया। बावजूद इसके देर शाम तक उसके परिवार वालों को इस घटना की कोई भनक तक नहीं लगी। देर शाम करीब पांच बजे परिहारा गांव से छात्र की मौसी प्रतिमा देवी ने जब फोन किया तब जाकर घटना की जानकारी हुई। इससे पहले कन्हैया की मां यह सोच रही थी कि वो कहीं रास्ते में खेलने लग गया होगा जिसकी वजह से उसे घर आने में देर हुई है। घटना के संबंध में आठ वर्षीय कन्हैया ने बताया कि दोपहर 12: 40 बजे विद्यालय से छुट्टी हुई तो सभी बच्चे अपने घर चले गए। लेकिन हम पानी पीने रुक गए थे। इसके बाद विद्यालय से निकलते ही टावर के समीप काला कपड़ा पहने दो आदमी ने उसे रोककर जबरन मुंह में पट्टी बांध दिया और मोटरसाइकिल पर बैठाकर बखरी की तरफ ले भागा। कन्हैया ने बताया कि रोने के बाद वह लोग चाकू मारने की भी बात कह रहे थे। जिसके कारण डर से वो चुप हो गया। उसने बताया कि बताया कि रास्ते में एक महिला ने उसे एक दवा खिलाई जिसके बाद वह बेसुध हो गया था। अपहरणकर्ता ने कन्हैया को बखरी बाजार से परिहारा जाने वाले एक ई. रिक्शा में बैठाया जिसमें बैठते ही कन्हैया जोर- जोर से रोने लगा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे एवं पूछताछ की। इसी बीच एक ई. रिक्शा चालक ने कन्हैया को पहचान लिया और कहा कि यह बच्चा मेरा है। इसी बीच किसी ने बखरी थाना पुलिस को फोन कर दिया। इतना सुनते ही अपहरणकर्ता मौके पाकर से फरार हो गए। ई. रिक्शा चालक का घर परिहारा स्थित कन्हैया के मौसी घर के समीप था। ई. रिक्शा चालक ने कन्हैया को परिहारा स्थित उसके मौसी के पास सकुशल पहुंचाया जहां से उसे सकुशल उसके घर सुजानपुर पहुंचा दिया गया। घर लौटने के बाद कन्हैया अभी भी काफी डरा सहमा सा है उसके ऊपर अभी भी थोड़ी बहुत दवा के नशा का असर है। इसकी वजह से परिजनों ने उसे इलाज के लिए हसनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर बखरी थानाध्यक्ष मुकेश पासवान ने बताया कि इस घटना के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें