Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेगूसराय में आपूर्ति विभाग के 22 एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट का हुआ ट्रांसफर, तीन साल से एक ही जगह पर थे तैनात

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 06:48 PM (IST)

    बेगूसराय जिले में डीएम ने आपूर्ति विभाग के 22 कार्यपालक सहायकों का तबादला कर दिया है। ये सभी सहायक तीन साल से ज्यादा समय से एक ही जगह पर तैनात थे। प्रशासनिक कारणों से हुए इस फेरबदल में सभी को 28 जुलाई तक नए कार्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है ऐसा न करने पर उन्हें स्वत विरमित माना जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। जिले के आपूर्ति कार्यालयों में तीन वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थापित कार्यपालक सहायकों का डीएम ने स्थानांतरण किया है।

    डीएम ने कार्यहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले के 22 आपूर्ति कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण करते हुए सोमवार 28 जुलाई तक नए पदस्थापित कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया है।

    जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि 28 जुलाई तक योगदान नहीं देने वाले कार्यपालक सहायक स्वत: विरमित समझे जाएंगे। जारी आदेश के मुताबिक गढ़पुरा प्रखंड में कार्यरत कार्यपालक सहायक अजीत कुमार का स्थानान्तरण चेरिया बरियारपुर प्रखंड किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव कुमार को भेजा गया सदर अनुमंडल

    इसी तरह सहायक जिला आपूर्ति कार्यालय बलिया में कार्यरत संजीव कुमार सिन्हा का नावकोठी प्रखंड, नावकोठी प्रखंड में कार्यरत राजीव कुमार का सदर अनुमंडल, वीरपुर में कार्यरत मो. एहतेशाम का गढ़पुरा प्रखंड, बलिया प्रखंड में कार्यरत रौशन कुमार का तेघड़ा, सहायक जिला आपूर्ति सदर में कार्यरत बवीता शर्मा का तेघड़ा अनुमंडल भेजा गया।

    बरौनी प्रखंड में कार्यरत संतोष कुमार का मंसूरचक, शाम्हो अकहा कुरहा में कार्यरत बबली कुमारी का बलिया प्रखंड, बछवाड़ा में कार्यरत विवेक कुमार का बखरी अनुमंडल, साहेबपुर कमाल में कार्यरत भवेश कुमार सिन्हा का भगवानपुर, तेघड़ा में कार्यरत नीतीश कुमार का साहेबपुर कमाल, डंडारी में कार्यरत रिवमोहन कुमार प्रसाद का बछवाड़ा ट्रांसफर किया गया।

    रौशन कुमार को भेजा गया खोदांवदपुर

    छौड़ाही में कार्यरत उल्लास कुमार का शाम्हो अकहा कुरहा, चेरिया बरियारपुर में कार्यरत सुजीत कुमार का डंडारी, सहायक जिला आपूर्ति कार्यालय तेघड़ा में कार्यरत राजीव कुमार का छौड़ाही, भगवानपुर में कार्यरत रौशन कुमार का खोदांवदपुर भेजा गया।

    वहीं, मंसूरचक में कार्यरत गुड़िया कुमारी का मटिहानी, खोदावंदपुर में कार्यरत अमित कुमार का बखरी प्रखंड, मटिहानी में कार्यरत किशोरी कुमारी का सदर प्रखंड, सहायक जिला आपूर्ति कार्यालय मंझौल में कार्यरत दिवाकर कुमार का बरौनी प्रखंड, सदर प्रखंड में कार्यरत हितेश आशीष का मंझौल अनुमंडल एवं जिला आपूर्ति कार्यालय में पदस्थापित एवं बखरी प्रखंड में प्रतिनियुक्त अभिषेक कुमार का स्थानान्तरण बलिया अनुमंडल किया गया है।