Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली के दौरान डीजे एवं नीरा पर रहेगा प्रतिबंध

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Mar 2020 06:08 AM (IST)

    बेगूसराय। होली को लेकर विभिन्न थाना एवं प्रखंडों में शांति समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने किसी अनहोनी की शीघ्र सूचना पुलिस एवं प्रशासन को देने की अपील की ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

    होली के दौरान डीजे एवं नीरा पर रहेगा प्रतिबंध

    बेगूसराय। होली को लेकर विभिन्न थाना एवं प्रखंडों में शांति समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने किसी अनहोनी की शीघ्र सूचना पुलिस एवं प्रशासन को देने की अपील की, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छौड़ाही ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सीओ सुमंतनाथ ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि होली आपसी सछ्वाव एवं शांति के साथ मनाएं। बीडीओ प्रशांत कुमार एवं ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि पूर्व से दागी एवं अशांति फैलाने की आशंका के मद्देनजर दागी लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। शिक्षाविद् राजनारायण चौधरी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सुझाव एवं प्रशासनिक तैयारियों से होली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारे से मनाने का हमलोग संकल्प लेते हैं। सीआई विभा कुमारी ने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण एवं इससे बचने के उपाय की जानकारी दी। मौके पर पीओ अरविद कुमार, मुखिया राजेश सिंह, गजेंद्र चौधरी, डॉ. उमेश प्रसाद, उमेश शर्मा, गुणेश्वर सहनी, प्रणव कुमार, पूनम शर्मा, रिकू कुमारी, पंसस फुलेंद्र चौधरी, शिक्षाविद राज नारायण चौधरी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामनरेश आजाद आदि मौजूद थे।

    खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार, थाना परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी सूर्यदेव कुमार ने कहा कि होली सबलोग मिलजुल कर मनाएं। किसी के साथ जबरदस्ती होली नहीं खेलें। पुलिस निरीक्षक विभा कुमारी ने होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने में लोगों से पुलिस को मदद करने का भरोसा लिया। बैठक में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सुबोध कुमार, पूर्व मुखिया टिकू राय,राम पदार्थ महतो, मुखिया सुरेंद्र पासवान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर एसआइ गोपाल कुमार, वीरेंद्र राय, दिलदार हुसैन आदि मौजूद थे।

    नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, नावकोठी थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने की। बीडीओ नावकोठी निरंजन कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने पंचायतों में नशेड़ी द्वारा उत्पात मचाए जाने की त्वरित सूचना पदाधिकारियों को देने को कहा। मौके पर सीओ राजेंद्र कुमार राजीव, पूर्व प्रमुख गंगा राम महतो, विद्यानंद महतो, मुखिया नीतू देवी, पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार, सरपंच मृत्युंजय सिंह, रामाश्रय पासवान, विश्वनाथ दास, रामबसंत महतो, पृथ्वीराज सिंह, भगवान सिंह, गोविद सिंह, मुन्ना सिंह,अजीम उद्दीन, अब्दुल कुद्दुस, शांति देवी, नवीन सिंह आदि मौजूद थे।

    भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता सीओ कुमार नलिनी कांत ने की। मौके पर एएसआइ विनोद कुमार पाठक, विनोद पाल, अनिल सिंह, जिला परिषद सदस्य रामस्वार्थ साह, मुखिया रामबाबू तांती, लोजपा नेता अरुण कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष विनोद राय, जदयू नेता अशोक राय, पूर्व मुखिया रजनीश कुमार, उपेंद्र सहनी, सरपंच मो. बसर, संजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अशोक ठाकुर, रामनिवास चौरसिया, शत्रुघ्न पासवान, शंभू ठाकुर, मनीष कुमार, राजकुमार राय आदि मौजूद थे।

    बीहट प्रतिनिधि के अनुसार, बरौनी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बरौनी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने की। इस अवसर पर बरौनी थाना क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने होली के दौरान होने वाली कठिनाई की जानकारी ली। बरौनी सीओ सुजीत सुमन ने कहा कि होली के दिन डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। मौके पर राजस्व कर्मचारी मिठ्ठू प्रसाद, मुखिया नवल किशोर सिंह, पूर्व मुखिया अजय कुमार, दीपक कुमार, पूर्व सरपंच विवेक कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, समाजसेवी मुकेश कुमार, अंजनी राय, उमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

    बलिया प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ एवं डीएसपी द्वारा जबकि थाना परिसर में एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार ने शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के तीनों थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ एवं अधिकारीगण सहित अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।अधिकारियों ने बलिया, डंडारी एवं साहेबपुर कमाल से आए जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में होने वाली कठिनाई के संबंध में जानकारी ली। एएसपी अंजनी कुमार ने कहा, डीजे पर प्रतिबंध रहेगा एवं नीरा तारी सहित नशा युक्त सामग्री की बिक्री पर रोक रहेगी। अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जफर इकबाल, टैक्स दारोगा मनोज सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व उप प्रमुख मशकूर आलम, भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश रौशन, पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह, रामसुमिरन सिंह, हारून रशीद, जदयू नेता सह पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, कांग्रेस नेता मिथलेश कुमार जबकि बलिया थाना पर आयोजित बैठक में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय, बीडीओ विकास कुमार, सीओ अमृतराज बंधु, टैक्स दारोगा मनोज सिंह, पूर्व विधायक समसु जोहा, राकेश सिंह, मो. बरकात, मो. जमाल, मो. नगीना, ललन सिंह आदि मौजूद थे। वहीं डंडारी प्रखंड परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कुंदन कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने कहा कि होली के मौके पर डीजे एवं अश्लील गीत बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मौके पर उप प्रमुख रंजीत चौधरी, सरपंच सीता देवी, मुखिया अमरजीत सहनी, कृष्ण मोहन सिंह, जैलश सहनी, साहिल अख्तर, भूमि भूषण राय, महंथ रामदास, पंसस शनिचर रजक, वीरेंद्र पासवान, रोहित पोद्दार, बच्चू यादव, रामजी साह आदि मौजूद थे।