Begusarai News: बाबा हरि गिरि धाम के सौंदर्यीकरण के लिए मिली मंजूरी, आकर्षक बनाने की तैयारी
बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित बाबा हरिगिरि धाम में विकास कार्य जारी है। बांके बिहारी मंदिर का निर्माण चल रहा है साथ ही शिव गंगा तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है। मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे और सूर्य मंदिर में प्रतिमा स्थापित होगी। सुरक्षा के लिए चारदीवारी का निर्माण भी जल्द शुरू होगा।

संवाद सूत्र, गढ़पुरा (बेगूसराय)। बाबा हरिगिरि धाम परिसर में लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। धाम की आय से बांके बिहारी मंदिर का निर्माण चल रहा है। मंदिर के निचले तल में व्यावसायिक दुकानें बनाई गई हैं। शिव गंगा तालाब की सीढ़ी का निर्माण पूरा कर उसे सुंदर ढंग से रंग रोगन किया गया है।
वहीं, एक श्रद्धालु के द्वारा शनिदेव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। धाम परिसर में पेवर ब्लॉक लगाए जाने की योजना है। समिति के द्वारा सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसमें अब प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
बाबा हरि गिरि धाम विकास समिति के अध्यक्ष सह बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि मंदिर के विकास के लिए बहुत सारा काम हुआ है। कई जन प्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग है। आगे जो काम बचा हुआ है, उसको भी पूरा किया जाएगा।
धाम समिति के सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्र प्यारे ने बताया कि बाबा मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए यहां चारदीवारी का निर्माण भी जल्द होने वाला है। योजना की स्वीकृति मिल गई है। इसके बारे में भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने विगत नौ जुलाई को हरि गिरि धाम में मंच से घोषणा की थी।
इस दौरान डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला भी मौजूद थे। सचिव ने यह भी बताया कि धाम के सुंदरीकरण के लिए जिला योजना विभाग के अभियंता मंदिर परिसर को सुंदर और आकर्षक बनाए जाने के लिए प्रारूप तैयार कर 2024 में ले गए हैं। कुछ ही दिनों में बाबा हरि गिरि धाम सुंदर, सुरक्षित और आकर्षक ढंग से बनकर तैयार हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।