Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय में केंद्रीय विश्वविद्यालय की मांग तेज, बखरी में स्थापना की उठी आवाज

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:33 PM (IST)

    स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की पहल पर एनटीपीसी खाद कारखाना रिफाइनरी का विस्तार बखरी अनुमंडल के सलौना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का दर्जा सिमरिया में छह लेन पुल का लोकार्पण और नया रेलवे पुल निर्माण जैसे कार्यों से जिले का इन्फ्रास्ट्रक्चर सशक्त हुआ है। व्यापार शिक्षा और रोजगार की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।

    Hero Image
    बेगूसराय में केंद्रीय विश्वविद्यालय की मांग तेज

    संवाद सूत्र बखरी (बेगूसराय)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा बेगूसराय को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए उठाए गए कदमों के बीच अब जिले में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग तेज हो गई है।

    स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की पहल पर एनटीपीसी, खाद कारखाना, रिफाइनरी का विस्तार, बखरी अनुमंडल के सलौना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का दर्जा, सिमरिया में छह लेन पुल का लोकार्पण और नया रेलवे पुल निर्माण जैसे कार्यों से जिले का इन्फ्रास्ट्रक्चर सशक्त हुआ है। व्यापार, शिक्षा और रोजगार की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में शुक्रवार को सिमरीया पहूंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बखरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेगूसराय में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर होना चाहिए तथा इसका स्थल बखरी अनुमंडल में तय किया जाए, जहां पर्याप्त भूमि उपलब्ध है।

    इस मांग का समर्थन भाजपा नेता

    गौतम सिंह राठौड़, अभिषेक कुमार, प्रिंस सिंह परमार, श्रवण साहु, अंकित सिंह, संजीत कानु, आलोक, गौरव टिवड़ेवाल, शिक्षक कौशल किशोर कांति, कुंदन पंडित, रोहन साहु, पंकज केसरी, कैप्टन कृष्णा, मुकेश नोनिया समेत अनेक लोगों ने किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना से जिले में उच्च शिक्षा, रोजगार और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।