Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय में खेत से सब्जी लाने गए युवक का मिला शव, हत्या का आरोप

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 03:44 PM (IST)

    पिता का कहना है कि खेत आने के दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा उसकी हत्या कर शव को गड्ढ़े के पानी में फेंक दिया गया है। उनका आरोप है कि दुश्मनी के कारण कुछ लोगों के द्वारा गला दबाकर उनके पुत्र की हत्या की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

    Hero Image
    खेत से सब्जी लाने गए युवक का मिला शव, हत्या का आरोप

    संवाद सहयोगी, बखरी(बेगूसराय)। बखरी थाना क्षेत्र के नदैल घाट से मरथुआ रोड के ढ़ेल फेंका बाबा स्थान के निकट बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिला है। युवक चकहमीद पंचायत अंतर्गत बहोरचक गांव के बिन्देश्वरी पासवान का 23 वर्षीय पुत्र ललन पासवान है। जो सुबह अपने खेत से भिंडी तोड़ने गया था। इसी दौरान राहगीरों ने ललन का शव देख इसकी सूचना सवजनों को दी। सूचना मिलते ही ललन की खोज कर रहे ग्रामीण और स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर के फैलते ही आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर फैसल अहमद ने लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    जवान बेटे की मौत से निढ़ाल मृतक के पिता ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ही ललन की शादी पास के बिथान थाना क्षेत्र के गांगुली गांव में हुई थी। वह परदेश में रहकर रोजी रोटी कमाता था। चार महीने से वह घर पर था। आज सुबह नाश्ता कर वह घटनास्थल के निकट स्थित अपने खेत से भिंडी लाने गया था। देर होने पर उसे फोन किया गया तो उसका मोबाइल बंद मिला। जिससे घरवालों को चिंता हुई और लोग उसे खोजने खेत की ओर निकले। इसी बीच रास्ते में राहगीरों ने उसके शव के पड़ा होने की सूचना दी।

    पिता का कहना है कि खेत आने के दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा उसकी हत्या कर शव को गड्ढ़े के पानी में फेंक दिया गया है। उनका आरोप है कि दुश्मनी के कारण कुछ लोगों के द्वारा गला दबाकर उनके पुत्र की हत्या की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

    एफएसएल एवं डाग स्क्वाड की टीम को भी जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया है। इस दौरान लोगों का कहना हुआ कि यह रास्ता काफी चालू है। यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है। जिससे लोगों में दहशत है। इसलिए इसपर पुलिस गश्त बढाई जाए।