बलान नदी पर बने कादराबाद पुल के पाया में आई दरार
बेगूसराय कादराबाद पुल के दोनों छोर पर बने पाया में दरार आते ही स्थानीय लोगों के होश उ

बेगूसराय : कादराबाद पुल के दोनों छोर पर बने पाया में दरार आते ही स्थानीय लोगों के होश उड़ गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बलान नदी में पिछले एक पखवाड़ा से उफान के कारण जर्जर पुल पर पानी का लगातार दबाव बढ़ने से पुल के अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। पुल पर छोटे चार पहिया वाहन के आवागमन से पुल के दोनों पाया में दरार आ चुकी है। इससे पुल कभी भी धराशायी हो सकता है।
इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन को सूचित भी किया गया है, परंतु प्रशासनिक स्तर पर पुल के सुधार के लिए कोई भी आवश्यक पहल नहीं की जा रही है। बलान नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि एवं पुल के एक छोर पर जलकुंभी का जमावड़ा एवं पानी के तेज रेत के कारण ग्रामीणों ने पुल पर दबाव बढ़ने की आशंका जताई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय रहते तत्काल पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई और पुल को तुरंत ठीक नहीं कराया गया तो बछवाड़ा भगवानपुर प्रखंड को जोड़ने वाला पुल कभी भी धराशायी हो सकता है। इस संबंध में सीओ नेहा कुमारी ने बताया कि बलान नदी पर बने कादराबाद पुल के पाया में आई दरार के संबंध में सूचना मिलते ही डीएम को सूचित किया गया है। इसके साथ-साथ पुल पर भारी वाहन की आवाजाही ना हो इस बात का ख्याल रखते हुए बछवाड़ा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि पुल के दोनों छोर पर तत्काल प्रभाव से चौकीदार की तैनाती कर दें। थानाध्यक्ष के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए पुल के दोनों छोर पर चौकीदार तैनात करने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। बलान नदी में उफान जारी, फतेहा राजापुर सड़क पर बढ़ा पानी का दबाव
संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र में बलान नदी के तटवर्ती इलाके से जुड़ी आठ पंचायत कादराबाद, रुदौली, भीखमचक, बछवाड़ा, गोविदपुर- तीन के राजापुर, फतेहा, चिरंजीवीपुर एवं रसीदपुर पंचायत के बलान नदी से सटे तटवर्ती इलाके में लगातार पानी प्रवेश कर रहा है।
बुधवार को भी बलान नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की गई। कादराबाद पंचायत भवन के समीप मुख्य सड़क पर करीब तीन फीट पानी फैल जाने से स्थानीय लोगों को दैनिक जरूरत का सामान खरीदने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बलान नदी के जल स्तर में वृद्धि से कादराबाद पंचायत के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रुदौली पंचायत के औरा घाट एवं मुसन्ना बांध से पानी के रिसाव की सूचना स्थानीय अंचल प्रशासन को कई बार दी जा चुकी है। परंतु, इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है। गोविदपुर- तीन पंचायत के वार्ड संख्या सात, राजापुर गांव में भी बलान नदी का पानी लगातार रिहायशी इलाके में फैल रहा है। स्थानीय ग्रामीण सह हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रविद्र यादव, अटेरन यादव, मुनिता कुमारी, बिचारी देवी, शांति देवी, लंबू पासवान आदि ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से लगातार बलान नदी में उफान से राजापुर गांव के वार्ड संख्या सात के कई घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। बाढ़ प्रभावितों को किसी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है। वहीं फतेहा पंचायत के कलाली चौक के समीप दलित बस्ती में दर्जनों परिवारों के घर में पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ प्रभावितों ने जिला प्रशासन से सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में सीओ नेहा कुमारी ने बताया कि कादराबाद, रुदौली पंचायत का निरीक्षण किया गया है। स्थिति अभी नियंत्रण में है। जरूरत पड़ने पर उच्चाधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।