Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर मुश्किल में ADG, CPI नेता ने दी बड़ी चेतावनी

    By Ajit Kumar Jha (Teghra) Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 19 Jul 2025 12:30 PM (IST)

    बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक के बयान से किसान नाराज हैं और आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। भाकपा नेता ने कहा कि अधिकारी का बयान शर्मनाक है और किसानों को हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराना गलत है। किसानों ने आगामी चुनाव में सरकार को सबक सिखाने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक के बयान से किसान नाराज हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, तेघड़ा (बेगूसराय)। बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन के बयान से पूरे राज्य के किसानों में हड़कंप मच गया है। किसान उनके खिलाफ आंदोलन छेड़ने को आतुर और चिंतित हैं। इसी के तहत 22 जुलाई को अनुमंडल मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक को बर्खास्त करने की मांग भी शामिल होगी, अन्यथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और किसान दोनों मिलकर बेगूसराय जिले में संयुक्त आंदोलन को तीव्र गति से बढ़ाएंगे। जब तक अपर पुलिस महानिदेशक माफी नहीं मांगते, बिहार सरकार उन्हें बर्खास्त करे।

    आगामी विधानसभा चुनाव में किसान तत्कालीन सरकार को सबक सिखाएंगे। ये बातें तेघड़ा के रामेश्वर भवन में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के अंचल मंत्री परमानंद सिंह ने कहीं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तेघड़ा बाजार स्थित पार्टी कार्यालय रामेश्वर भवन में प्रेस वार्ता की।

    प्रेस वार्ता के दौरान किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक का बयान शर्मनाक है। उस राज्य का क्या होगा जहां के आला अधिकारी खुद कह रहे हैं कि हर साल मई, जून और जुलाई के महीने में हत्याओं की संख्या बढ़ जाती है?

    सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस हत्या के लिए किसानों को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हमारे किसान भाइयों की मेहनत पर ही हमारा पालन-पोषण हो रहा है। ऐसा लगता है कि बिहार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ सभी अधिकारियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। हमारे किसान भाई आगामी विधानसभा चुनाव में इस तानाशाह शासक को सत्ता से हटाकर इसका जवाब देंगे।

    भाकपा नेता सनातन प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा अंचल परिषद तेघड़ा ने बिहार सरकार की नीति के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। अंचल परिषद की बैठक में अंचल प्रभारी जुलम सिंह ने कहा कि मधुरापुर दक्षिण टोला के बोल्डर घाट में भीषण कटाव हो रहा है।

    गांव और घर अब कटने की कगार पर हैं। सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। कटाव निरोधी कार्य के नाम पर लूट हो रही है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अधिकारी गाड़ी से कटाव स्थल पर आते हैं, फोटो खींचते हैं और चले जाते हैं। मौके पर पूर्व मुखिया भोला सिंह, रामस्वार्थ सहनी, प्रदीप कुमार चिंटू, कंचन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।