जिला परिषद सदस्यों ने ली शपथ
बेगूसराय : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 1 से ललिता देवी, 2 से दुलारचन्द्र सहनी, 3 से पूनम देवी, 4 से पंक ...और पढ़ें

बेगूसराय : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 1 से ललिता देवी, 2 से दुलारचन्द्र सहनी, 3 से पूनम देवी, 4 से पंकज कुमार, 5 से रामस्वार्थ साह, 6 से सुभान धुनियां, 7 से गंगा देवी, 8 से प्रेमलता कुमारी, 9 से अशोक सहनी, 10 से इन्दु कुमारी, 11 से रेहाना खातून, 12 से रेशमी देवी, 13 झुन्ना प्रसाद ¨सह, 14 से इंदू देवी, 15 सुल्तान बेगम, 16 से रामविलास चौधरी, 17 से जनार्दन यादव, 18 मो. सिकंदर अली, 19 श्रीराम राय, 20 संजीव कुमार ¨सह, 21 वीणा देवी, 22 से माला देवी, 23 से रतन ¨सह, 24 से ऋषि भारती, 25 से मीरा देवी, 26 संजीव कुमार उर्फ रवींद्र चौधरी, 27 से किरण कुमारी, 28 से रामनंदन पासवान, 29 से कृष्णा देवी, 30 से श्वेता देवी, 31 से रेखा देवी, 32 से गीता देवी, 33 से पुष्पा देवी, 34 से झुन्ना देवी और 35 से अंकित कुमार उर्फ नन्हें ने जीत हासिल कर पद व गोपनीयता की शपथ ली।
जिप अध्यक्ष ने कहा चहुंमुखी विकास पहली प्राथमिकता
जिप अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ रवींद्र चौधरी बुधवार को जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ जिला परिषद कार्यालय पहुंच अपने कार्यालय गए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले का चहुंमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता में हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि के सम्मान व उनके क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकताओं में से है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए सभी जिला परिषद सदस्यों की सहायता की जरूरत है। सभी की सहायता के बाद ही चहुंमुखी विकास संभव है। गौरतलब है कि संजीव कुमार तीसरी बार जिला परिषद सदस्य बने हैं।
मौके पर जिप उपाघ्यक्ष सुभान धुनिया, पूर्व जिप अध्यक्ष रतन ¨सह, वीणा देवी, सदस्य झुन्ना ¨सह, ऋषि भारती, मीरा देवी आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।