Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालीस्थान शिवमंदिर में पांच दशकों से हो रही पूजा अर्चना

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2016 06:49 PM (IST)

    बेगूसराय : हिन्दुओं के आस्था का पूजनोत्सव महाशिवरात्रि में महज दो दिन शेष है। इस मौके पर ि ...और पढ़ें

    Hero Image

    बेगूसराय : हिन्दुओं के आस्था का पूजनोत्सव महाशिवरात्रि में महज दो दिन शेष है। इस मौके पर जिला के लगभग सभी शिवालयों में शिवरात्रि के मौके पर काफी संख्या में पुरूष व महिला श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किये जाने की परंपरा है। संध्याकाल में शिव¨लग का आकर्षक श्रृंगार किया जाता है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहता है। विभिन्न जगहों पर शिवरात्रि के दिन भजन संध्या, संकीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालीस्थान शिवालय में 50 वर्षों से हो रहा है जलाभिषेक

    नगर क्षेत्र बेगूसराय के मध्य पोखरिया मोहल्ला में प्रसिद्ध काली स्थान के बगल में स्थित है यह शिवालय। काली मंदिर की प्रसिद्धी के कारण इस शिवालय को भी काफी मान्यता मिली हुई है। यहां के कालीमंदिर के पुजारी अमरेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस शिवालय का निर्माण लगभग पांच दशक पूर्व किया गया था। पूर्व में सैकड़ों वर्षों से यहां सिर्फ मां काली का ही मंदिर था बाद में लोगों ने शिवालय की स्थापना की। तब से निरंतर यहां पूजा अर्चना जारी है।

    यहां साफ सफाई का रखा जाता है विशेष ध्यान

    शिवमंदिर के पुजारी अर¨वद कुमार ठाकुर ने बताया कि इस मंदिर की साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक बाबा भोले की पूजा अर्चना कर सकें। यहां प्रत्येक दिन अहले सुबह चार बजे एवं दिन में तीन बजे प्रत्येक दिन पूरे मंदिर परिसर से पुष्प, बेलपत्र या अन्य पूजन सामग्री को हटा कर मंदिर को स्वच्छ जल से धोया जाता है। सोमवारी, शिवरात्रि या अन्य विशेष अवसरों पर मंदिर को आकर्षक ढंग से पुष्प व विद्युतीय सजावट की जाती है। जलाभिषेक के समय लोगों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोग व मंदिर के पुजारी द्वारा विधि व्यवस्था के लिए तैनात रहते हैं ताकि आमजनों को कोई समस्या न हो।

    शहर के मध्य में होने से लगती है यहां अधिक भीड

    यह शिवालय शहर के मध्य एवं सबसे व्यस्त चौराहा पर स्थित है। यही कारण है कि यहां जलाभिषेक को काफी भीड़ लगती है। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा यहां जलाभिषेक का सिलसिला आरंभ हो जाता है। काफी संख्या में लोग यहां के विभिन्न गंगा घाटों से जल भरकर यहां जलाभिषेक करते हैं। शिवरात्रि के दिन लगने वाली भीड़ के कारण यहां की सड़कों पर जाम का नजारा दिन भर दिखता है। संघ्या समय में शिव¨लग को आकर्षक श्रृंगार देखने वालों एवं संध्या आरती करने वालों की संख्या काफी अधिक होती है। जिससे मेला सा ²श्य देरशाम तक बना रहता है।