Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉन बॉस्को एकेडमी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

    By Edited By:
    Updated: Sun, 04 Dec 2016 02:51 AM (IST)

    बेगूसराय सदर : चेरियाबरियारपुर स्थित डॉन बॉस्को एकेडमी में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ ...और पढ़ें

    Hero Image

    बेगूसराय सदर : चेरियाबरियारपुर स्थित डॉन बॉस्को एकेडमी में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती एवं चतुर्थ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसका उदघाटन संस्था के निदेशक अभितोष कुमार मधुकर, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, बेगूसराय को¨चग सह पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार, मो. जकरिया, मुकेश प्रियदर्शी, सुरेंद्र कुमार, निदेशक संजय कुमार ¨सह, दानेश्वर यादव, अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय के निदेशक ने बताया कि सैक रेस में ऋतिक प्रथम, राजू द्वितीय एवं अमन तृतीय स्थान पर रहे, सौ मीटर सीनियर रेस में विकास प्रथम, अभिषेक द्वितीय एवं सूरज तृतीय, लंबी कूद में गौतम प्रथम, सर्वेश द्वितीय, एवं शुभम तृतीय, जलेबी रेस में नर्सरी के बच्चों में कबीर प्रथम, मोहन द्वितीय एवं सुधीर तृतीय, लड़कियों के बाधा रेस में निशा प्रथम, दीपा द्वितीय एवं तनुश्री तृतीय, लड़कों के कबड्डी में रमण हाउस तथा लड़कियों की कबड्डी में कमाल हाउस ने जीत हासिल की। इसी प्रकार लड़कियों की रस्सा खींच में दिनकर हाउस व लड़कों के रस्सा खींच में टैगोर हाउस विजय घोषित हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य अजय कुमार सिन्हा, शंकर, चंचल, प्रभात, रवि, रितेष, विकास, गुंजन, सुधीर, सौरभ आदि ने अहम भूमिका निभाई।