Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही है इलाज : सिविल सर्जन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 06:32 PM (IST)

    बेगूसराय। बीमारी को हम खुद पैदा भी करते हैं और उसे दूर भी, बस फर्क इतना है कि जब हम म ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही है इलाज : सिविल सर्जन

    बेगूसराय। बीमारी को हम खुद पैदा भी करते हैं और उसे दूर भी, बस फर्क इतना है कि जब हम मानसिक रूप से बीमार हो जाएं तो इसका इलाज संभव नहीं है, जबकि शारीरिक बीमारी को आसानी से दूर किया जा सकता है। मुझे लगता है कि जागरूकता ही बड़ी से बड़ी बीमारी का सबसे सस्ता और आसान इलाज है। उक्त बातें शुक्रवार को दैनिक जागरण द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का उदघाटन करते हुए सिविल सर्जन डॉ. हरिनारायण ¨सह ने कहीं। पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि अक्सर दैनिक जागरण सामाजिक कार्यों को अंजाम देता रहता है। पिछले दिनों बच्चों के लिए तारे जमीं पर कार्यक्रम आयोजित किया था और आज फिर से स्वास्थ्य समाज की परिकल्पना को मजबूती प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है। मुझे लगता है इस शिविर का उद्देश्य इलाज नहीं बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक बनाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर उपेंद्र प्रसाद ¨सह ने कहा कि स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव हो पाएगा, जब हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। इससे पूर्व सीएस, एसपी, मेयर सहित एएसपी कुमार मयंक, डीएसपी राजेश कुमार, उप महापौर राजीव रंजन, ग्लोकल अस्पताल के निदेशक नीरज कुमार, खगेन्द्र वैभव अस्पताल के निदेशक डॉ. रौशन कुमार, सिद्धि विनायक क्रिटिकल केयर एवं हॉस्पीटल प्रा. लि. के डॉ. रमेश कुमार, कल्पना नर्सिंग होम के डॉ. अशोक शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र विवेक, द हार्ट क्योर के डॉ. रंजन कुमार चौधरी, हैदर नर्सिग होम के डॉ. जमशेद, डॉ. अंजुम सबा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेम कुमार प्रेम, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर कुंदन कुमार, डॉ. प्रभात कुमार शांडिल्य, डॉ. रूपेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर जांच शिविर का उदघाटन किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि प्रफुल्लचन्द्र मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय प्रभारी रूपेश कुमार ने किया।

    आयोजकों का लोगों ने दिया धन्यवाद :

    दैनिक जागरण द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कैंप में आए दर्जनों मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद धन्यवाद कहा। मरीज मालती देवी, सुनीता कुमारी, जुबेदा खातुन, घनश्याम कुमार, संजय साह, मो. जफर, मनोज पासवान, अनिल कुमार, देवेन्द्र महतो सहित अन्य ने कहा कि जिन चिकित्सकों के यहां इलाज करवाने के लिए उन्हें दिनभर चिकित्सक के क्लीनिक पर बैठना पड़ता था, आज वे सभी नामी चिकित्सक कैंप में मौजूद मिले तथा इलाज किया। मरीजों ने कहा कि यह दैनिक जागरण के प्रयास से संभव हो सका है और हम इस कार्य की सराहना करते हैं।

    शिविर के पुर्जे पर एक माह तक फ्री चेकअप

    बेगूसराय सदर : दैनिक जागरण की अगुवाई में ग्लोकल हास्पीटल सुशील नगर, सिद्धि विनायक क्रिटिकल केयर एंड हास्पीटल प्र. लि सुभाष चौक, अमृत जीवन व खगेंद्र वैभव अस्पताल, कल्पना नर्सिंग होम डॉ. अशोक शर्मा, हैदर नर्सिंग होम के डॉ. जमशेद, द हार्ट क्योर के डॉ. रंजन कुमार चौधरी, ओशम होमियोपैथिक क्लीनिक की डॉ. अंजुम सबा, चर्म रोग, गुप्त रोग व सौंदर्य रोग संस्थान के

    डॉ. प्रेम कुमार प्रेम, बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार शांडिल्य, डॉ. मेजर कुंदन कुमार, डॉ. रूपेश कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने इस शिविर में मिले पुर्जे पर एक माह तक मुफ्त चेकअप का आश्वासन मरीजों को दिया है। कुछ चिकित्सकों ने बताया कि समय और मशीनों के अभाव में कई मरीजों की सही ढंग से जांच संभव नहीं हो पाई। जिसके कारण यह घोषित किया गया है कि जो भी मरीज पुरी जांच करवाना चाहते हैं वे शिविर में दिए गए पुर्जे के साथ संबंधित अस्पतालों में उपस्थित होकर जांच करवा सकते हैं।

    शिविर में चढ़ा होली का खुमार

    जांच शिविर के दौरान जुटी भीड़ रह-रह कर फगुआ रंग चढ़ता-उतरता रहा। मरीजों को दुख से दूर ले जाने की फिराक में संचालक प्रफुल्लचंद्र मिश्र

    कर्ता समय-समय पर उन्हें गुदगुदाते रहे। जिससे कई कराहते मरीज भी मुस्कुराने पर मजबूर हो गए।