मुख्यमंत्री आज करेंगे वरुण बेवरेजेज लिमिटेड बरौनी का उद्घाटन, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
विश्व स्तरीय उन्नत तकनीक से युक्त पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी पेप्सी बाटलिग प्लांट वरुण बेवरेजेज लिमिटेड बरौनी बेगूसराय का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह को बेहतर बनाने और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) । विश्व स्तरीय उन्नत तकनीक से युक्त पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी पेप्सी बाटलिग प्लांट वरुण बेवरेजेज लिमिटेड, बरौनी बेगूसराय का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह को बेहतर बनाने और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्लांट को सजाया संवारा गया है। 11 बजकर 15 मिनट पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर प्लांट के भीतर बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद गाड़ी से प्लांट के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर लगे शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काट कर उद्घाटन किया जाएगा। करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री सहित अन्य पदाधिकारी प्लांट का भ्रमण करेंगे। कुछ पल रुकने के उपरांत पुन: हेलीकाप्टर से रवाना हो जाएंगे। अधिकारियों को किया ब्रीफ : करीब एक घंटे के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा प्लांट के भीतर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गुरुवार को पेप्सी प्लांट में डीएम अरविद कुमार वर्मा, डीआइजी सत्यवीर सिंह, एसपी योगेंद्र कुमार, डीडीसी सुशांत कुमार ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट के साथ ब्रीफिग करते हुए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। डीएम ने अधिकारियों को निर्धारित समय पर प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहने एवं अपने कर्तव्य का शत प्रतिशत निर्वहन करने का निर्देश दिया।
एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सुबह आठ बजे तक अपने-अपने प्वाइंट पर तैनात रहेंगे और अपने पुलिस बल को तैनात कर देंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को सीएम के आगमन को लेकर मोबाइल स्वीच आफ रखने का आदेश दिया। मजदूर, पदाधिकारी, प्रेस या कोई भी पदाधिकारियों के वाहन को जांच के उपरांत ही अंदर प्रवेश करने का निर्देश दिया। सभी लोगों की शारीरिक जांच करने को भी कहा। मौके पर सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, सदर डीएसपी अमित कुमार, हेड क्वार्टर डीएसपी निशीत प्रिया, सच्चिदानंद सुमन, बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, बरौनी सीओ सुजीत सुमन, एमओ दीपक भारद्वाज, अनुमंडल के एसडीओ, डीएसपी, सभी इंस्पेक्टर, जिले के सभी थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।