Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार से भी सुंदर होगा सिमरिया धाम: 115 करोड़ की लागत से बनेगा राज्य का पहला रिवर फ्रंट; CM ने रखी नींव

    By Saroj KumarEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Tue, 30 May 2023 01:36 PM (IST)

    बेगूसराय के सिमरिया धाम का बहुत जल्द कायाकल्प होने वाला है। सिमरिया धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 115 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राज्य के पहले रिवर फ्रंट का आज शिलान्यास किया।

    Hero Image
    सिमरिया में 115 करोड़ की लागत से बनेगा राज्य का पहला रिवर फ्रंट। कुछ ऐसा दिखेगा सिमरिया धाम

    बीहट (बेगूसराय), जागरण संवाददाता। उत्तर वाहिनी गंगा नदी तट पर स्थित सिमरिया धाम का हरिद्वार के तर्ज पर विकास किया जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया में 115 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राज्य के पहले रिवर फ्रंट का शिलान्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से सिमरिया धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसके विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने खजाना खोल दिया है। बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा सिमरिया घाट पर सीढ़ी निर्माण सहित रिवर फ्रंट निर्माण कार्य के लिए 115 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    पूर्व से ही केंद्र की नमामि गंगे योजना के तहत एनबीसीसी कंपनी द्वारा 11 करोड़ रुपये की लागत से श्मशान घाट के पास सीढ़ी, चेंजिंग रूम, शौचालय, लाइट सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहा है। अब बिहार सरकार ने रिवर फ्रंट निर्माण कार्य की भी स्वीकृति दे दी है, जिसका आज मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास हुआ।

    राजेंद्र पुल के पूरब सिमरिया गंगा नदी तट पर रिवर फ्रंट के निर्माण से सिमरिया धाम में देशभर से पर्यटकों के आने का रास्ता खुल जाएगा। इससे राजस्व के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार में भी वृद्धि होगी। सिमरिया धाम के विकास को लेकर स्वामी चिदात्मन जी महाराज का वर्षों से प्रयास चलता रहा। आज उनका प्रयास सफल हो रहा है।

    रिवर फ्रंट के निर्माण के लिए आवंटित 114.97 करोड़ रुपये से सिमरिया में 550 मीटर लंबा रिवर फ्रंट बनेगा। इसके साथ ही स्थाई सीढ़ी घाट, यात्री सुविधाओं के लिए अस्थाई निवास, स्नानागार, चेंजिंग रूम, हाइमास्ट लाइट, बैठने के लिए बेंच, पार्क, धार्मिक अनुष्ठान स्थल सहित एनएच 31 से सिमरिया घाट तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।

    मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से बेगूसराय के सिमरिया धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सिमरिया गंगा नदी तट पर सीढ़ी घाट निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया। हालांकि, सीएम यहां पर सिर्फ आठ मिनट के लिए रूके। गंगा नदी तट पर नींव पूजन के बाद मुख्यमंत्री बिना कुछ बोले चल गये।