Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो-शिविर के माध्यम से ग्रामीण बच्चों में होता है ऊर्जा का संचार : भूमिपाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jun 2017 03:04 AM (IST)

    सात दिवसीय रंग टोली शिविर का समापन समारोह का आयोजन रविवार की देर शाम किया गया।

    फोटो-शिविर के माध्यम से ग्रामीण बच्चों में होता है ऊर्जा का संचार : भूमिपाल

    बेगूसराय। सात दिवसीय रंग टोली शिविर का समापन समारोह का आयोजन रविवार की देर शाम किया गया। समापन समारोह के अवसर परजिला जदयू अध्यक्ष भूमिपाल राय, बीडीओ डॉ. ओम राजपूत, मुखिया रंजीत कुमार ने फीता काटकर किया। जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि शिविर के माध्यम से ग्रामीण बच्चों में ऊर्जा का संचार होता है। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सृजनशीलता आती है। बीडीओ डॉ. ओम राजपूत ने कहा कि यह संस्था रंग टोली ग्रामीण परिवेश के बच्चों में कला व संस्कार भरने का कर रही है। शिविर में बच्चों ने जिस तरह चित्रकला, रंगोली सीखा व बनाया काबिले तारिफ है। मंच संचालन करते हुए संस्था के अध्यक्ष शंभू शाह ने कहा कि विगत 5 जून से 12 जून तक चले कार्यशाला में लगभग चकिया एवं आसपास के ग्रामीण के 50 बच्चों ने कार्यशाला में भाग लिया प्रतिभागी सुप्रिया कुमारी, उर्वशी कुमारी, निकिता कुमारी, अंजली कुमारी, गौरव कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, मयंक कुमार, विशाल कुमार, प्रशांत कुमार, ¨पटू कुमार राजू, कुमार अंकुर कुमार ने अपने अंदर छुपी प्रतिभा को ललित कला के अंतर्गत आने वाले चित्रकला रंगोली मूर्तिकला मास्क मे¨कग को बच्चों ने आकृतियों में बनाया। रंगकर्मी पटना कॉलेज के मनीष कुमार एवं अंकित कुमार किशन कुमार मध्य प्रदेश मध्य विद्यालय से पास आउट हरि किशोर ठाकुर के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण देकर बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम किया। वहीं आकाशगंगा रंग चौपाल के सचिव गणेश गौरव ने कहा कि संस्था का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बाल प्रतिभा को उभारना है। दूसरी और हमारे इस संस्था के और मध्य प्रदेश मध्य विद्यालय भोपाल से पास आउट ऋषिकेश कुमार गांव गांव जाकर बाल रंगमंच के माध्यम से बच्चों को नाटक के प्रति जागरुक करने का काम कर रहे हैं। साथ ही हमारी संस्था आने वाले समय में बाल कलाकारों के लिए और अलग-अलग तरह के कार्यशालाओं का आयोजन करने की योजना है। मौके पर संस्था के रूपेश कुमार, राधे, राहुल, नरेश कुमार, नीरज एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें