Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या, अपराधियों ने लाठी-डंडों और गला दबाकर मार डाला, चेहरे को तेजाब से जलाया

    Updated: Tue, 17 Sep 2024 09:07 PM (IST)

    Bihar Crime News बेगूसराय में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लभरचक निवासी नीरज सिंह की लाठी-डंडों और गला दबाकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब भी फेंका। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    बेगूसराय में युवक की गला दबाकर हत्या। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लभरचक निवासी नीरज सिंह की बदमाशों ने लाठी डंडे से पीटकर और गला दबा हत्या कर दिया। 

    मंगलवार को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंहमा कैथमा बहियार से क्षत विक्षत हालत में शव बरामद किया है। बदमाशों ने पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब भी उधेड़ा है।

    रविवार को नीरज कुमार के भाई राम शंकर सिंह ने मटिहानी थाना में उनके लापता होने से संबंधित प्राथमिकी अंकित कराई थी।

    पुलिस ने मौके से मृतक का टूटा मोबाइल और सीम बरामद किया है। हत्या का कारण आपसी रंजिश और विवाद बताया जाता है।

    मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम बदमाशों ने नीरज को फोन कर बांध पर बुलाया था। देर रात तक नहीं लौटने पर घर वालों ने जब फोन किया तो फोन आउट ऑफ रीच आने लगा।

    इधर पुलिस मोबाइल लोकेशन तलाश रही थी, इसी क्रम में सोमवार की रात पुलिस ने नावकोठी थाना क्षेत्र के टेकनपुरा गांव सिंहमा निवासी ललन सिंह एवं राजा कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों की निशानदेही पर कैथमा सिंहमा बहियार स्थित गाछी से शव बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है, वहीं हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया की पूछताछ के लिए दो युवक को हिरासत में लिया गया है।

    एसपी मनीष ने क्या कहा?

    एसपी मनीष ने बताया कि घटनास्थल से एफएसएल टीम में तकनीकी साक्ष्य जुटाए है। हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है। हत्यारे जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।

    नीरज में डायल 112 पर फोन कर मांगी थी मदद

    नीरज के स्वजनों ने बताया कि बदमाशों के चंगुल में जाने के बाद उसने डायल 112 पर फोन कर मदद मांगने का प्रयास किया।

    पटना कंट्रोल से सिंघौल थाना क्षेत्र के डायल 112 को सूचित भी किया गया, लेकिन बदमाशों ने नीरज का मोबाइल छीन कर तोड़ दिया।

    इसके बाद डायल 112 लोकेशन नहीं तलाश सकी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में जांच पड़ताल किए जाने की बात कही है।