Bihar Politics: 'हिंदू सुरक्षित नहीं, साजिश के तहत हो रहा लव जिहाद...'; BJP सांसद गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
Giriraj Singh News बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह का कहना है कि बेगूसराय में साजिश के तहत लव जिहाद हो रहा है और यहां हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बेगूसराय में देवी-देवताओं की मूर्तियों को तबाह किया जा रहा है।
संवाद सूत्र, वीरपुर (बेगूसराय)। Giriraj Singh On Love Jihad बेगूसराय में सोची समझी साजिश के तहत लव जिहाद हो रहा है। यहां हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। गरीबों की बहू-बेटियों को बहला फुसलाकर भगाया जा रहा है। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने सोमवार की शाम को वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय में देवी-देवताओं की मूर्तियों को तबाह किया जा रहा है। बेगूसराय जिले में पिछले एक माह में तीन लव जिहाद की घटनाएं हुई हैं। इसमें प्राथमिकी भी हुई। इसमें शादी की नीयत से हिंदू लड़की को मुस्लिम समुदाय के युवकों ने अपहरण किया। हालांकि, तीनों मामले में पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है।
बीजेपी सांसद ने गिनाए हिंदू लड़कियों को भगाने के मामले
भाजपा सांसद ने बताया कि पहले सरौंजा, इसके बाद कसवा अब हाल ही में मैदा बभनगामा गांव से बहला फुसलाकर हिंदू लड़की को भगाया गया था।
वहीं, विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि जनता के हितों के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जाएगा। मौके पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक छोटेलाल सिंह, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि महेश रजक, जिला महामंत्री कुंदन भारती, सरोज कुशवाहा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।