Giriraj Singh Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं गिरिराज सिंह, इन जिलों में दर्ज हैं 3 आपराधिक मामले
Bihar Politics बिहार के बेगूसराय सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह संपत्ति के मामले में काफी धनी हैं। गिरिराज सिंह के पास नकद एक लाख 96 हजार पांच सौ रुपये और उनकी पत्नी उमा सिन्हा के पास नकद एक लाख 46 हजार रुपये हैं। इसके अलावा उनके पास दो करोड़ और पत्नी के नाम सवा करोड़ चल संपत्ति है।
केंद्रीय मंत्री खुद से अर्जित की है 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति
जेवरात के मामले में गिरिराज सिंह के पास सिर्फ 15 ग्राम सोना है, जबकि पत्नी के पास 120 ग्राम सोना एवं दो सौ ग्राम चांदी है।
अहम यह कि गिरिराज सिंह की स्वअर्जित संपत्ति सात करोड़ 30 लाख रुपये एवं पत्नी की स्व अर्जित संपत्ति दो करोड़ 90 लाख रुपये की है।
सिर्फ एक वित्तीय वर्ष 2023-24 में उनका दर्शित आय 16 लाख 61 हजार 990 रुपये तथा पत्नी का नौ लाख 65 हजार 470 रुपये है।
लाखों रुपये का भरते हैं आयकर
इन जिलों में दर्ज हैं 3 आपराधिक मामले
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।