Begusarai News: बीरपुर में मासूम के लिए काल बनी लीची, सांस नली में फंसने से मौत; स्वजनों में मचा कोहराम
बेगूसराय के वीरपुर में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई जहां डेढ़ साल के बच्चे की लीची खाने के दौरान दम घुटने से मौत हो गई। मोहम्मद रियान नामक बच्चा घर पर लीची खा रहा था जब लीची का बीज उसके गले में अटक गया। परिवार उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

संवाद सूत्र, वीरपुर ( बेगूसराय)। वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर पांच में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की लीची खाने के दौरान लीची गले की सांस नली में फंसने से मौत हो गई।
डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत
मृतक मासूम बच्चे की पहचान वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड पांच निवासी मोहम्मद अखलाक के डेढ़ वर्षीय पुत्र मोहम्मद रियान के रूप में हुई है। वह मोहम्मद फुरकान का पोता था।
स्वजनों व स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते बुधवार की देर शाम मोहम्मद रियान अपने घर पर लीची खा रहा था। इसी दौरान उसके गले की सांस नली में अचानक लीची बीज सहित अटक गया।
घर वालों की इस बात की जानकारी मिली तो तुरंत उसे स्थानीय चिकित्सक सहित वीरपुर पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ।
सदर अस्पताल में भी नहीं हुआ हालत में सुधार
इसके बाद वीरपुर पीएचसी ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भी हालत में सुधार नहीं होता देख स्वजन ने उसे बेगूसराय के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चे के गले में फंसी लीची को निकाल लिया गया, लेकिन बच्चे को बचा नहीं पाये। इधर घटना की सूचना पाकर सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव गुप्ता, वार्ड सदस्य मोहम्मद इरफान सहित कई स्थानीय लोगों ने स्वजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
रियान दो भाई में वह सबसे छोटा था। इस घटना से मां नासरिन प्रवीण, दादी सहिदा खातून सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।