बिहार महिला समाज ने बलिया विद्युत कार्यालय पर किया प्रदर्शन
साहेबपुर कमाल बेगूसराय। बिहार महिला समाज के सदस्यों ने बुधवार को बलिया स्थित विद्युत पावर हाउस परिसर में बिजली की समस्या के निदान एवं लॉकडाउन के समय म ...और पढ़ें

साहेबपुर कमाल, बेगूसराय। बिहार महिला समाज के सदस्यों ने बुधवार को बलिया स्थित विद्युत पावर हाउस परिसर में बिजली की समस्या के निदान एवं लॉकडाउन के समय में चार माह का बिजली बिल माफ करने को लेकर प्रदर्शन एवं धरना दिया। प्रदर्शन के उपरांत महिला समाज की जिला सचिव सह पंचवीर पंचायत की मुखिया ललिता कुमारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जेई राजीव रंजन से मिलकर मांग पत्र सौंपा।
धरना को संबोधित करते हुए महिला समाज की जिला सचिव ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन से गरीब-मजदूर तबके पर आफत आई हुई है। लोग बेरोजगार बैठे हैं। उनकी आय का श्रोत समाप्त हो गया है। ऐसे में वे लोग बिजली बिल भुगतान करने में असमर्थ हैं। इसलिए धरना के माध्यम से मांग करते हैं कि चार महीने का बिजली बिल पूर्णत: माफ किया जाए। उन्होंने साहेबपुर कमाल प्रखंड के सभी पंचायतों में जर्जर बिजली तार शीघ्र बदलने तथा छूटे हुए बीपीएल परिवार को शीघ्र बिजली कनेक्शन देने की मांग की। वार्ड सदस्य वाहिद हुसैन ने कहा कि मीटर रीडिग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है। आनलाइन मीटर रीडिग भी अनाप-शनाप दिया जा रहा है। मौके पर उप मुखिया मनोज कुमार, दिलीप पासवान, बेबी देवी,कंचन देवी, माला देवी आदि मौजूद थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।