Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: पत्नी को थी रील्स बनाने की लत, पति की रोक टोक से परेशान होकर लिया बदला; अपने घरवालों के साथ मिलकर...

    रील्स बनाने से मना करने पर ससुराल आए युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बेगूसराय खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफोत गांव की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है।

    By Arun Kumar Mishra Edited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 08 Jan 2024 10:52 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, खोदावंदपुर। बेगूसराय में ससुराल आए युवक की संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना खोदावंद पुर थाना क्षेत्र के फफोत गांव की है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाने की आदी थी और मृतक महेश्वर राय लगातार इस बात के लिए अपनी पत्नी को मना करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इसी से आक्रोशित होकर ससुराल वालों के साथ मिलकर इसकी पत्नी ने फांसी लगाकर महेश्वर राय की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है।

    सात साल पहले हुई थी शादी

    मिली जानकारी के अनुसार, तकरीबन 7 वर्ष पूर्व समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन निवासी महेश्वर राय की शादी बेगूसराय जिले के फफोत निवासी रानी से हुई थी और शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन पिछले तीन-चार साल से उनकी पत्नी को इंस्टाग्राम पर रील बनाने की लत लग गई।

    भाई को मिली घटना की सूचना

    महेश्वर राय को यह पसंद नहीं था। बीती रात भी इस बात से मना करने पर पत्नी के कहने पर ससुराल वालों ने उनकी हत्या की है। इसके अलावा, हत्या की जानकारी भी मृतक के परिजनों को नहीं दी, लेकिन किसी तरह से मृतक के कोलकाता में रहने वाले भाई को घटना की सूचना मिली।

    इसके बाद उन्होंने गांव वालों को इसकी खबर की और फिर जब गांव वाले फफोत पहुंचे तो वहां महेश्वर राय का शव बरामद हुआ। 

    यह भी पढ़ें-

    दरभंगा में पुलिस वालों को जिंदा जलाने की कोशिश... असामाजिक तत्वों ने थाने में लगाई आग, कैमरे में कैद हुई सारी करतूत

    'Lalu Yadav: 'झटका नहीं अबकी बार पटका देंगे...', लालू का गजब अंदाज तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखें वीडियो