Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सात निश्चय की रैंकिंग में एक छलांग और लगाते हुए राज्य में दूसरे स्थान पर पहुंचा बेगूसराय

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:52 PM (IST)

    रैंकिंग में एक छलांग और लगाते हुए बेगूसराय राज्य में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। माह मई की रैंकिंग में बेगूसराय तीसरे स्थान पर था। जून माह की रैंकिंग में 87.73 अंक प्राप्त कर बक्सर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं 86.71 अंक प्राप्त करने वाले बेगूसराय को दूसरा स्थान मिला है।

    Hero Image
    सात निश्चय की रैंकिंग में एक छलांग और लगाते हुए राज्य में दूसरे स्थान पर पहुंचा बेगूसराय

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। सात निश्चय एवं सात निश्चय-दो की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति के आधार पर राज्य स्तर से जून माह का रैंकिंग जारी कर दिया गया है। रैंकिंग में एक छलांग और लगाते हुए बेगूसराय राज्य में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। माह मई की रैंकिंग में बेगूसराय तीसरे स्थान पर था। जून माह की रैंकिंग में 87.73 अंक प्राप्त कर बक्सर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं 86.71 अंक प्राप्त करने वाले बेगूसराय को दूसरा स्थान मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य स्तर से उक्त रैंकिंग बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, जल संसाधन विभाग द्वारा हर खेत सिंचाई का पानी, लघु जल संसाधन विभाग द्वारा हर खेत सिंचाई का पानी, हर घर नल का जल ग्रामीण, सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण, हर घर नल का जल शहरी का अनुरक्षण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शहरी योजनाओं की प्रगति के आधार पर किया गया है।

    राज्य द्वारा जारी रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक सात निश्चय एवं सात निश्चय दो की योजनाओं की प्रगति में 85.88 अंक के साथ तीसरे स्थान पर नालंदा, 84.75 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर समस्तीपुर, 84.33 अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर मुजफ्फरपुर, 83.93 अंक प्राप्त कर छठे स्थान पर किशनगंज, 83.16 अंक प्राप्त कर सातवें स्थान पर रोहतास, 83.02 अंक प्राप्त कर आठवें स्थान पर अररिया, 82.70 अंक प्राप्त कर नौंवे स्थान पर जहानाबाद तथा 82.26 अंक प्राप्त कर रैंकिंग में 10 वें स्थान पर पटना जिला है।

    बेगूसराय के राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर डीएम तुषार सिंगला एवं डीडीसी प्रवीण कुमार ने कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा योजनाओं के सतत अनुश्रवण एवं आपसी समन्वय से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण और सुधार की आवश्यकता जताई है। अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति की निरंतरता बनाए रखने का निर्देश भी दिया है।

    योजना वार बेगूसराय के माह मई एवं जून की रैंकिंग इस प्रकार

    योजनाओं का नाम  मई का रैंकिंग जून का रैंकिंग
    बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना  34 35
    मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना 08 12
    कुशल युवा कार्यक्रम 02 09
    हर खेत तक सिंचाई का पानी जल संसाधन विभाग 02 03
    हर खेत तक सिंचाई का पानी लघु जल संसाधन 02 02
    हर घर नल का जल ग्रामीण का अनुरक्षण 08 04
    हर घर नल का जल शहरी का अनुरक्षण 10 03
    सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट 01 02
    ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण 35 35
    ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शहरी 19 11