Begusarai news: गंगा नदी में डूबने से खगड़िया के दो किशोर की मौत, घर में पसरा मातम
लाभिषेक के लिए गंगा जल लेने एवं स्नान के दौरान खगड़िया जिला के सन्हौली ग्राम निवासी दो किशोर की मौत की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गई। जबकि एक को ग्रामीणों ने बचा लिया।दोनों डूबे किशोर के शव को स्थानीय गोताखोरों ने बाहर निकाला। मौके पर मौजूद साहेबपुर कमाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा।

संवाद सूत्र, साहेबपुर कमाल (बेगूसराय)। मल्हीपुर छर्रापट्टी गंगा घाट में सोमवार की सुबह जलाभिषेक के लिए गंगा जल लेने एवं स्नान के दौरान खगड़िया जिला के सन्हौली ग्राम निवासी दो किशोर की मौत की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गई। जबकि एक को ग्रामीणों ने बचा लिया। मृतक किशोर की पहचान सन्हौली ग्राम निवासी दिनेश साह के 16 वर्षीय पुत्र किशन कुमार एवं शंभू सहनी के 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई।
दोनों डूबे किशोर के शव को स्थानीय गोताखोरों ने बाहर निकाला। मौके पर मौजूद साहेबपुर कमाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार की प्रथम सोमवारी में बख्तियारपुर स्थित मटेश्वरधाम में शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए खगड़िया जिला के सन्हौली ग्राम निवासी तीनों लाेग छर्रापट्टी गंगा घाट पहुंचे। स्नान करने के दौरान तीनों गंगा नदी में डूबने लगे।
डूब रहे युवक सन्हौली निवासी राजेश सहनी के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया। जबकि दिनेश साह के 16 वर्षीय पुत्र किशन कुमार एवं शंभू सहनी के 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की मौत हो गई। घंटों गोताखोरों द्वारा शव काे नदी से बाहर निकाला गया।
बताते चलें कि स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार गंगा नदी में नाव से गश्त की जा रही है। इससे एक युवक को बचा लिया गया, जबकि दो किशोर डूब गए। सीओ संतोष कुमार, पुलिस बल एवं सामाजिक कार्यकर्ता गंगा घाट पर कैंप कर दिखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।