Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब स्लीपर में कंफर्म टिकट के 25% और AC में 10% ही वेटिंग टिकट होंगे जारी, रेलवे ने लागू किया नया नियम

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 05:06 PM (IST)

    भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षा और आराम के लिए नए प्रयास कर रही है। एसी और स्लीपर क्लास में भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत वेटिंग टिकटों की संख्या सीमित की गई है। स्लीपर में कन्फर्म सीट के अलावा 25% और एसी में 10% ही वेटिंग टिकट जारी होंगे। नए नियम से आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा।

    Hero Image
    अब स्लीपर में कंफर्म टिकट के 25% और AC में 10% ही वेटिंग टिकट होंगे जारी

    मनोज कुमार, बरौनी (बेगूसराय)। भारतीय रेल यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कराने के लिए नित नए प्रयास कर रहा है। एसी एवं स्लीपर श्रेणी की बोगियों में भीड़ को कम करने के लिए अब रेलवे ने नया दिशा निर्देश जारी किया है। नए दिशा निर्देश से जहां पूर्व से टिकट आरक्षित करवा चुके रेल यात्रियों को भीड़ से परेशानी कम होगी, वहीं वेटिंग का टिकट लेकर एसी-स्लीपर श्रेणी में भी भेड़-बकरियों की तरह यात्रा करने को मजबूर ऐसे यात्रियों को भी राहत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चूंकि रेलवे अब स्लीपर श्रेणी में कंफर्म सीट के अलावा मात्र 25 प्रतिशत, जबकि एसी में कंफर्म सीट के अलावा मात्र 10 प्रतिशत ही वेटिंग टिकट जारी करेगा।

    रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर एवं वातानुकूलित बोगी में वेटिंग टिकट चलने वाले रेल यात्रियों की भरमार रहने से रिजर्वेशन टिकट कटवा कर यात्रा करनेवाले रेल यात्रियों को भी उतनी ही परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    चूंकि वेटिंग का टिकट लेकर लोग इन बाेगियों में अधिकार स्वरूप यात्रा करते हैं। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को तो परेशानी होती ही है, जो अरक्षित टिकट के साथ यात्रा कर रहे हैं उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    इसी बात को ध्यान में रखते हुए, रेल प्रशासन ने विगत 16 जून से स्लीपर बोगी में कंफर्म सीट के अलावा मात्र 25 प्रतिशत वेटिंग टिकट एवं वातानुकूलित बोगी में कंफर्म सीट के बाद मात्र 10 प्रतिशत ही वेटिंग टिकट जारी करने का प्रविधान किया है। इसके बाद आरक्षण टिकट रिग्रेट शो करने लगता है।

    रेलवे के इस नए नियम की सराहना की जा रही है। इससे एक ओर जहां कम वेटिंग टिकट रहने के कारण टिकट कंफर्म होने की संभावना बनी रहेगी, वहीं दूसरी ओर आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करनेवाले रेल यात्रियों को भी अनावश्यक भीड़ से निजात मिलेगी और वे आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।