Bihar News: भाकपा विधायक की लड़की के साथ अश्लील फोटो और वीडियो वायरल, MLA ने दर्ज कराई FIR
बेगूसराय से भाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। विधायक ने इन वीडियो को एडिटेड बताकर खारिज किया है और इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया है। उन्होंने बखरी के डीएसपी पर शराब माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया है और इस मामले में जांच की मांग की है।

जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बखरी से भाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान के साथ एक लड़की के दो अश्लील फोटो और वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर दिनभर प्रसारित होते रहे। विभिन्न इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से प्रसारित इस वीडियो को विधायक ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इस मामले में विधायक ने एससी/एसटी थाने में शिकायत दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि यह वीडियो एडिटेड है। विधायक ने कहा कि बखरी डीएसपी के खिलाफ शराब माफिया से साठगांठ और शराब तस्करी को संरक्षण देने की शिकायत उन्होंने डीजीपी से की थी। डीजीपी ने इस मामले की जांच का जिम्मा बेगूसराय डीआईजी को सौंपा है।
विधायक ने आरोप लगाया कि इसी जांच के कारण बखरी डीएसपी के इशारे पर भाजपा नेताओं द्वारा यह एडिटेड वीडियो प्रसारित कर उनकी छवि धूमिल करने का घिनौना प्रयास किया जा रहा है।
विधायक ने बताया कि हाल के दिनों में उन्होंने कई प्रेस वार्ताओं में बखरी डीएसपी कुंदन कुमार पर शराब माफिया को संरक्षण देने और शराब तस्करी में प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने का आरोप लगाया था। इसमें उन्होंने भाजपा के एक युवा नेता को डीएसपी का मुख्य दलाल बताया था।
विधायक ने यह भी कहा कि कुछ समय पहले एक पिकअप वैन पर विदेशी शराब लदे होने की सूचना पर डीएसपी ने छापेमारी की थी, जिसमें बखरी थाने के तीन टाइगर मोबाइल सिपाहियों को शराब तस्करों से मिलीभगत के आरोप में जेल भेजा गया था।
हालांकि, विधायक का आरोप है कि न तो पिकअप वैन बरामद हुई और न ही शराब। उन्होंने बखरी डीएसपी के सरकारी और निजी मोबाइल फोन की जांच तथा उनके घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग लगातार उठाई थी।
विधायक ने कहा कि डीजीपी द्वारा जांच के आदेश दिए जाने के बाद भाजपा नेताओं की मिलीभगत से उनके चरित्र हनन के लिए यह एडिटेड वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में एससी/एसटी थाने में शिकायत दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, भाकपा के जिला सचिव अवधेश कुमार राय ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।