Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय में भी दिखा भारत-पाक के बीच तनाव का असर, खेलो इंडिया के तहत होने वाला फुटबॉल मैच रद

    राजस्थान में हिंदुस्तान-पाकिस्तान तनाव के कारण राजस्थान सरकार ने अपनी महिला फुटबॉल टीम को वापस बुला लिया जिससे रिफाइनरी स्टेडियम में होने वाला मैच रद्द हो गया। यह मैच खेलो इंडिया के तहत राजस्थान और बिहार की टीमों के बीच होना था। अब शाम में मणिपुर और दिल्ली की महिला टीमों के बीच मैच होगा। खेलो इंडिया के तहत जिले में मैच चल रहा है।

    By rupesh kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 09 May 2025 11:25 AM (IST)
    Hero Image
    सूना पड़ा बेगूसराय का रिफाइनरी स्टेडियम (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। Begusarai News: हिंदुस्तान-पाकिस्तान में जारी तनाव का असर बेगूसराय में भी देखने को मिला। यहां  राजस्थान सरकार द्वारा फुटबाल टीम को अचानक से वापस बुला लिए जाने के कारण शुक्रवार की सुबह रिफाइनरी स्टेडियम में होने वाला फुटबाल मैच रद कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सुबह में राजस्थान और बिहार की महिला टीम के बीच मैच होना था। खेलो इंडिया के तहत जिले में मैच चल रहा है। अब शाम में मणिपुर और दिल्ली की महिला टीम का मैच होगा।

    क्या है खेलो इंडिया यूथ गेम्स

    ओलंपिक्स. कॉम वेबसाइट के मुताबिक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, जो कि भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना का सातवां संस्करण है। यह बिहार और नई दिल्ली के कई शहरों में आयोजित हो रहा है।

    यह प्रतियोगिता 4 मई से 15 मई तक आयोजित की जा रही है।

    KIYG 2025 में देश भर से 5,000 से ज्यादा युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी 27 खेलों में मेडल के लिए मुकाबला करेंगे। ईस्पोर्ट्स को भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में शामिल किया गया है, लेकिन यह सिर्फ प्रदर्शनी खेल (डेमो स्पोर्ट) के रूप में होगा।

    बिहार खेलो इंडिया के अधिकतर खेलों का मेजबानी कर रहा

    बिहार इस बार अधिकतर खेलों की मेजबानी कर रहा है, जो पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय शहर में खेल आयोजित हो रहे हैं। इसके अलावा नई दिल्ली में शूटिंग, जिमनास्टिक और ट्रैक साइकिलिंग के मुकाबले हो रहे हैं।

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स एक टीम चैंपियनशिप फॉर्मेट की तरह होता है। व्यक्तिगत खिलाड़ी या टीम द्वारा जीते गए मेडल उनके राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की कुल पदक तालिका में जोड़े जाते हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: ई-स्पोर्ट्स ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में किया ऐतिहासिक डेब्यू, बिहार बना चैम्पियन

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: शुभम को अपना खिताब नहीं बचा पाने का मलाल, लेकिन हौसला अभी भी बुलंद