संवाद सूत्र, चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय)। अब निवास प्रमाणपत्र बनाने को दिए गए आवेदन में नया फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक व्यक्ति ने स्वयं का नाम व पता देकर ऑनलाइन आवेदन किया, परंतु तस्वीर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपलोड कर दी।
मामला पकड़ में आने के बाद चेरिया बरियारपुर अंचल की कार्यपालक सहायक पल्लवी कुमारी ने आवेदक पबड़ा निवासी शिवराज कुमार पर सुसंगत धारा में मंझौल थाना में प्राथमिकी कराई है।
थाना अध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। प्राथमिकी में उल्लेख है कि आवेदक शिवराज कुमार, पिता सुभाष कुमार, ग्राम-पबड़ा, वार्ड नंबर- 01, थाना-चेरिया बरियारपुर ने गत सात जुलाई को यह ऑनलाइन आवेदन किया था।
आवेदक ने निवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए शपथ पत्र भी दिया है कि यदि मेरे द्वारा दी गई जानकारी असत्य/गलत पाई जाती है तो विधि एवं नियमों के अधीन मेरे विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई के लिए मैं स्वयं उत्तरदायी रहूंगा। मामले की जांच पबड़ा के राजस्व कर्मचारी राकेश साह एवं पल्लवी भारती ने की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।