Begusarai News: बेगूसराय में घर के बगीचे से 8वीं के बच्चे का शव हुआ था बरामद, पड़ोस के 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Begusarai News बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के कासिमपुर आजादनगर गांव निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार की शाम पुलिस को आवेदन देकर अपने छोटे पुत्र की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई।पुत्र की हत्या मामले में उन्होंने पड़ोस के आठ व्यक्ति को नामजद किया है। थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि नामजद आरोपितों का नाम गोपनीय रखा जाएगा ताकि अनुसंधान में सहूलियत हो।
संवाद सहयोगी, लाखो (बेगूसराय)। Begusarai News: बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के कासिमपुर आजादनगर गांव निवासी एक शख्स ने गुरुवार की शाम पुलिस को आवेदन देकर अपने छोटे पुत्र की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुत्र की हत्या मामले में उन्होंने पड़ोस के आठ व्यक्ति को नामजद किया है। थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि नामजद आरोपितों का नाम गोपनीय रखा जाएगा, ताकि पुलिस को मामले के अनुसंधान में सहूलियत हो।
गौरतलब हो कि बुधवार को एक व्यक्ति के 12 वर्षीय सबसे छोटा पुत्र का शव उसके अपने ही घर के पीछे छोटे से बगीचे से पुलिस ने बरामद किया था। पिता ने बताया कि मंगलवार को करीब तीन बजे से उसका पुत्र घर से लापता था।
उसकी खोजबीन सभी सगे संबंधियों के यहां की गई थी, लेकिन उसका शव घर के पीछे पाया गया। अपराधियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद कासिमपुर आजादनगर गांव में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है। मामला पर से पर्दा तभी उठेगा जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिलेगी।
ये भी पढ़ें