Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: बक्सर में इस वजह से बुरी तरह फंस गए 33 हेडमास्टर, डीईओ ने जारी किया शोकॉज नोटिस

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:50 PM (IST)

    बेगूसराय के जिला शिक्षाधिकारी ने 33 प्लस टू स्कूलों के हेडमास्टरों से प्रमाणपत्र वितरण में लापरवाही के लिए 24 घंटे में जवाब मांगा है। मैट्रिक-इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 से जुड़े अंकपत्रों के वितरण में लापरवाही पाई गई। डीईओ मनोज कुमार ने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और 19 जुलाई को अंतिम मौका दिया गया है।

    Hero Image
    मैट्रिक-इंटर का प्रमाणपत्र नहीं ले जाने वाले 33 एचएम से स्पष्टीकरण

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। जिला शिक्षाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिले के 33 प्लस टू स्कूलों के हेडमास्टरों से 24 घंटे में जवाब मांगा है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने की सूरत में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीईओ मनोज कुमार ने गुरुवार को एक पत्र जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अनुसार, अलग-अलग तिथि में तीन बार मैट्रिक- इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल, विशेष परीक्षा 2025 एवं पुनरीक्षण का अंकपत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र एवं क्रास लिस्ट का वितरण की तिथि निर्धारित की गई थी।

    सर्वप्रथम 11 और 12 जुलाई को उपरोक्त प्रमाणपत्रों का वितरण कराया गया था, परंतु कुछ विद्यालय प्रमाणपत्र प्राप्त करने से चूक गए थे, इसलिए पुन: वैसे छूटे हुए विद्यालयों के प्रमाणपत्रों के वितरण हेतु 15 जुलाई की तिथि निर्धारित कर दी गई थी। मगर उसके बाद भी 33 स्कूलों के हेडमास्टरों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके कारण उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    इन स्कूलों से मांगा गया है स्पष्टीकरण:

    डीईओ के पत्र के अनुसार एसएसएमडीसी कालेज दहिया, स्वामी विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय लोहियानगर, आरएसडीएस प्लस टू स्कूल सिमिरया, दुर्गा प्लस टू स्कूल मेघौल, रामनंदन प्लस टू स्कूल मोहनपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय परमानंदपुर, प्लस टू स्कूल रामदीरी के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    लिस्ट में जीतलाल प्लस टू स्कूल नयागांव बलहपुर, प्लस टू स्कूल मालीपुर मुसेपुर, प्लस टू स्कूल बासुदेवपुर, प्लस टू स्कूल रजाकपुर नावकोठी, प्लस टू स्कूल चकहमीद नदैल, प्लस टू स्कूल सादपुर साहेबपुर कमाल, प्लस टू स्कूल ऐजनी, प्लस टू स्कूल महारथपुर के प्रधानाध्यपक भी शामिल हैं।

    इसके अलावा, प्लस टू स्कूल परमालपुर, प्लस टू स्कूल कादराबाद, प्लस टू स्कूल रूदौली, प्लस टू स्कूल लरुआरा, प्लस टू स्कूल विक्रमपुर, प्लस टू स्कूल गोपालपुर, प्लस टू स्कूल प्रखंड कालोनी चेरियाबरियारपुर, प्लस टू स्कूल गोविंदपुर के प्रधानाध्यपकों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    प्लस टू स्कूल खोरमपुर मटिहानी, प्लस टू स्कूल फूलमलिक साहेबपुर कमाल, प्लस टू स्कूल साहेपपुर कमाल पश्चिम, प्लस टू स्कूल शोकहारा, प्लस टू स्कूल बरौनी, प्लस टू स्कूल फुलवरिया, प्लस टू स्कूल डंडारी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमा के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं:

    जिला शिक्षाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बार-बार प्रमाणपत्र वितरण की तिथि निर्धारित किए जाने के बावजूद उपरोक्त एचएम द्वारा प्रमाणपत्र रिसीव नहीं करना उनके स्वेच्छाचारिता, लापरवाही और वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना उजागर करता है। प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं करने से छात्र-छात्राओं को वितरण नहीं करना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का परिचायक है। जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    19 जुलाई को प्राप्त करें प्रमाणपत्र

    डीईओ ने बताया कि फिलहाल उन सभी 24 स्कूलों के एचएम से प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही उन्हें एक और अंतिम मौका दिया गया है। 19 जुलाई को शहर के ओमर बालिका प्लस टू स्कूल में अंतिम कैंप आयोजित किया जाएगा। अगर इस कैंप में भी उपरोक्त स्कूलों के एचएम प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। 19 जुलाई को सबुह 11 बजे से इसका वितरण किया जाएगा।