Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय में नाबालिग के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने किया दुष्कर्म; जान से मारने की धमकी भी दी

    बेगूसराय के परिहारा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार 7 मई की रात एक शादी समारोह से लौटते समय एक अधेड़ व्यक्ति ने उसे बांसबाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता लोकलाज के डर से चुप रही लेकिन बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

    By Umar Khan Edited By: Divya Agnihotri Updated: Wed, 21 May 2025 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    नाबालिग छात्रा ने अधेड़ पर लगाया दुष्कर्म का आरोप (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय)। परिहारा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना विगत सात मई की बताई जा रही है। लोकलाज से चुप बैठी छात्रा ने बुधवार को हिम्मत दिखाते हुए घटना की शिकायत थाने में की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में जुटी पुलिस

    शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आवेदन में बताया है कि घटना की रात्रि करीब 11 बजे वह अपने संबंधी के घर आयोजित शादी समारोह से लौटी थी। शौच के लिए घर से बाहर निकली थी कि उसी समय लगभग 50-55 वर्षीय अधेड़ ने उसका मुंह बंद कर पास के बांसबाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

    आरोपित ने दी जान से मारने की धमकी

    इसका उसने पुरजोर विरोध किया और चिल्लाई, लेकिन डीजे की तेज आवाज के कारण कोई उसकी मदद के लिए नहीं पहुंचा। घटना को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मी ने उसे धमकाया कि अगर यह बात किसी से कहेगी तो जान से मार देगा। साथ ही उसने कहीं शादी नहीं करने और पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्च उठाने का प्रलोभन भी दिया।

    छात्रा द्वारा आवेदन में कहा गया है कि जान से मारने के भय तथा लोकलाज के कारण वह चुप रही। बुधवार को थाने में आवेदन दे रही है। छात्रा ने कहा कि वह गरीब परिवार से है। उसके पिता नहीं हैं और मां मानसिक रोगी है। इसलिए उसने दुष्कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा अपनी जानमाल की रक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है।

    इधर एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि मामले में दो आवेदन प्राप्त हुए हैं। मंगलवार को दिए गए आवेदन में केवल मार-पीट एवं गाली-गलौज की बात कही गई थी। जबकि आज के आवेदन में दुष्कर्म की बात बताई गई है। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।