Begusarai News: गंगा तट से सास का चेन छीनकर भागे बदमाश, पीछा कर रहे दामाद को गोली मारी
बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पर समस्तीपुर से आए श्रद्धालुओं के साथ अप्रिय घटना हुई। अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन छीनने की कोशिश की और विरो ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय)। चकिया थाना अंतर्गत सिमरिया गंगा नदी तट पर गुरुवार की सुबह आठ बजे समस्तीपुर जिले के मकरदही से तीन-चार वाहनों पर सवार होकर आए एक दर्जन लोगों ने सिमरिया घाट पर गाड़ी लगाकर गंगा स्नान करने लगे।
इसी दौरान समस्तीपुर मकरदही निवासी जयप्रकाश की पत्नी अनुराधा देवी शौच के लिए जा रही थी। तभी सीढ़ी घाट के पास ही दो अज्ञात बदमाशों ने अनुराधा देवी के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर भागने लगा।
दामाद को मारी गोली
उनके द्वारा हल्ला करने पर महिला के दामाद गाजियाबाद निवासी संदीप कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग बदमाशों को खदेड़ा तो दोनों बदमाशों ने कट्टा निकाल लिया और एक ने हवाई फायर की, जबकि दूसरे ने संदीप कुमार गुप्ता के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।
बदमाश गोलीबारी करते हुए फरार हो गए, घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत ठीक है। घायल संदीप कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी सोनी कुमारी ने बताया कि आठ बजे वे लोग गंगा नदी तट पर गंगा स्नान करने पहुंचे।
कपड़ा सुरक्षित स्थान पर रखकर गंगा नदी में स्नान करने की तैयारी कर रहे थे। तभी बदमाशों ने गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर भागने लगा। उन्होंने कहा कि घटना के बाद चकिया थाना की गश्ती पुलिस वाहन पर बैठे पदाधिकारी मदद करने के बजाए घटनास्थल से वाहन के साथ गायब हो गए।
पुलिस कर्मियों पर उठाए सवाल
किसी पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल ने गाड़ी से उतरकर बदमाशों की तरफ जाने की जुर्रत नहीं की। अपने निजी वाहन से इलाज के लिए ले जाया गया। न ही एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई। छिनतई के दौरान महिला के गले में निशान आ गया है।
घायल व्यक्ति की पत्नी सोनी कुमारी ने बताया कि सिमरिया गंगा नदी तट पर सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है। जबकि यहां लोग दूर दूर से आते हैं। दिनदहाड़े लूटपाट, गोलीबारी, मारपीट की घटना हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से सिमरिया धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की।
इस संबंध में चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने घायल श्रद्धालुओं से पूछताछ करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।