Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान हो जाएं वाहन मालिक! धड़ाधड़ दर्ज हो रहे सर्टिफिकेट केस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बना ली लिस्ट

    Updated: Fri, 23 May 2025 05:21 PM (IST)

    बेगूसराय में वाहन टैक्स न भरने वालों पर परिवहन विभाग सख्त हो गया है। 16 हजार से ज्यादा टैक्स डिफाल्टर वाहन मालिकों को चिह्नित किया गया है जिनमें से कई पर लाखों रुपये बकाया है। नोटिस के बावजूद टैक्स जमा न करने पर विभाग ने नीलाम पत्र वाद दायर करना शुरू कर दिया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि टैक्स वसूली के लिए और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    सावधान हो जाएं वाहन मालिक! धड़ाधड़ दर्ज हो रहे सर्टिफिकेट केस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बना ली लिस्ट

    श्रीकृष्ण मिश्र, बेगूसराय। लोगों में निजी से लेकर कमर्शियल वाहनों की खरीद के प्रति रूचि बढ़ी है। बैंक व कंपनी से ऋण की सुविधा ने इसे और बढ़ावा दिया है, लेकिन वाहनों की खरीद करने वाले वाहन मालिक परिवहन विभाग को समय से टैक्स का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग ने लंबे समय से टैक्स जमा नहीं करने वाले जिले के 16 हजार 95 वाहनों को चिह्नित किया है। इसमें दर्जनों ऐसे वाहन मालिक हैं जिनके वाहन पर पांच-पांच लाख रुपये से अधिक का टैक्स बकाया है।

    टैक्स डिफॉल्टर वाहनों के मालिकों पर परिवहन विभाग सख्ती बरतना शुरू कर दिया है और ऐसे वाहन मालिकों के विरूद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जा रहा है।

    ये हैं कुछ बड़े बकाएदार:

    जिले के अमरेंद्र प्रसाद नाम के एक बकाएदार के यहां वाहन के विरूद्ध सात लाख रुपये से अधिक का टैक्स बकाया है। इसी तरह मनोज कुमार के वाहन के विरूद्ध छह लाख 75 हजार रुपये, रामौतार दास के विरूद्ध पांच लाख 50 हजार रुपये, ऊषा देवी के विरूद्ध छह लाख 91 हजार रुपये, नूनू बाबू सिंह के विरूद्ध सात लाख 95 हजार रुपये, मो. नसीम के विरूद्ध सात लाख 76 हजार रुपये, पवन कुमार के विरूद्ध सात लाख 64 हजार रुपये, राजकुमार पांडेय के विरूद्ध सात लाख 56 हजार रुपये, रामानुज सिंह के विरूद्ध सात लाख 28 हजार रुपये सहित ऐसे और भी दर्जनों वाहन मालिक ऐसे हैं जिनके वाहन पर परिवहन विभाग का पांच-पांच लाख रुपये से अधिक का बकाया है।

    जारी किया गया नोटिस:

    विभाग द्वारा चिह्नित टैक्स डिफॉल्टरों को पहले नोटिस जारी किया गया। जारी नोटिस के माध्यम से एक समय सीमा निर्धारित करते हुए टैक्स की राशि जमा करने का अनुरोध किया गया। लेकिन अधिकांश वाहन मालिकों ने अपने वाहनों के विरूद्ध बकाए टैक्स का भुगतान परिवहन विभाग को नहीं किया।

    एक हजार से अधिक पर नीलाम पत्र वाद दायर:

    नोटिस के बावजूद टैक्स जमा नहीं करने वाले टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों पर जिला परिवहन विभाग ने नीलाम पत्र वाद दायर करना शुरू कर दिया। जिले में अब तक एक हजार से अधिक टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों के विरूद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया जा चुका है।

    वर्ष 2017-28 में नीलाम पत्र दायर किए जाने वाले वाहन मालिकों की संख्या 806 है। वहीं वर्ष 2023-24 में 190 वाहन मालिकों के विरूद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है।

    क्या बोले अधिकारी?

    जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि जिले के टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों को चिह्नित कर लिया गया है। चिह्नित वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया। फिर भी टैक्स जमा नहीं करने वाले टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों के विरूद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है। टैक्स वसूली के लिए और भी वाहन मालिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner