Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर को 22 रनों से पराजित कर फाइनल में पहुंचा बेगूसराय

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Nov 2018 04:50 PM (IST)

    बेगूसराय। बिहार क्रिकेट संघ से निबंधित भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित एसपीएल टी-20 क्रिकेट टूर

    समस्तीपुर को 22 रनों से पराजित कर फाइनल में पहुंचा बेगूसराय

    बेगूसराय। बिहार क्रिकेट संघ से निबंधित भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित एसपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय की टीम का सेमीफाइनल मुकाबला समस्तीपुर के खिलाफ खेला गया जिसमें बेगूसराय टीम के कप्तान दिलजीत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 3 विकेट खोकर 139 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से अमित ने सर्वाधिक 71 रन और कुणाल ने 51 रन और कप्तान दिलजीत ने 10 रनों का योगदान किया। इसके जवाब में उतरी समस्तीपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी। बेगूसराय की ओर से दिलजीत ने 3 विकेट, मोहम्मद इम्तियाज ने 3, अजहर ने 2 विकेट और अमर शर्मा ने 1 विकेट प्राप्त किया। बेगूसराय के अमित को शानदार 73 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बेगूसराय की टीम ने समस्तीपुर को 22 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह पक्का किया। फाइनल मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा। इस आशय की जानकारी बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार विरेश ने दी। बेगूसराय टीम को फाइनल में पहुंचने पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव संजय ¨सह, बेगूसराय के पूर्व महापौर संजय कुमार, मृत्युंजय कुमार विरेश, विवेक कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू, रणवीर कुमार, रंजीत पासवान, चंचल कुमार, निक्कू कुमार बब्लू कुमार सहित कई खिलाड़ियों ने बेगूसराय क्रिकेट टीम को फाइनल में पहुंचने पर खुशी जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें