बखरी-बेगूसराय बस सेवा शुरू, पर नहीं मिल रही सवारी
बखरी बेगूसराय। लॉकडाउन की लंबी बंदी के बाद बखरी-बेगूसराय बस सेवा मंगलवार से आरंभ हो गई है। परंतु सवारी के अभाव में संचालकों के लिए बसों का परिचालन घाटे का सौदा साबित हो रहा है। बस सेवा के सुचारू होने के पहले दिन न्याय रथ और जय जगदंबा कंपनी को मिलाकर महज चार जोड़ी बस ही बखरी से बेगूसराय आ और जा सकी। जबकि लॉकडाउन के पहले हर आधे घंटे के बाद करीब 22 से 24 जोड़ी बसें इस रूट में चलती थी। वहीं खगड़िया के लिए तो एक भी बस का परिचालन आज नहीं हो सकी। जबकि दिल्ली के लिए महज एक बस रवाना हो सकी। इसमें मात्र सात सवारी दिल्ली गए।
बखरी, बेगूसराय। लॉकडाउन की लंबी बंदी के बाद बखरी-बेगूसराय बस सेवा मंगलवार से आरंभ हो गई है। परंतु, सवारी के अभाव में संचालकों के लिए बसों का परिचालन घाटे का सौदा साबित हो रहा है। बस सेवा के सुचारू होने के पहले दिन न्याय रथ और जय जगदंबा कंपनी को मिलाकर महज चार जोड़ी बस ही बखरी से बेगूसराय आ और जा सकी। जबकि लॉकडाउन के पहले हर आधे घंटे के बाद करीब 22 से 24 जोड़ी बसें इस रूट में चलती थी। वहीं खगड़िया के लिए तो एक भी बस का परिचालन आज नहीं हो सकी। जबकि दिल्ली के लिए महज एक बस रवाना हो सकी। इसमें मात्र सात सवारी दिल्ली गए। बेगूसराय से सवारी लेकर बखरी पहुंचे न्याय रथ बस कंडक्टर राज सिंह ने बताया कि पहले तो बस परिचालन की कम लोगों को सूचना है। दूसरे, कोरोना वायरस के संक्रमण के भय से लोग सहमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बेगूसराय से बखरी आने में बतौर भाड़ा सिर्फ 70 रुपये की बुकिग हो सकी है। जबकि बस में उपयोग हो रहे ईंधन से लेकर स्टाफ की मजदूरी पर ही दो हजार रुपये से अधिक का खर्च आता है। ऐसे में कोई कंपनी बस सेवा को कैसे सुचारू रख सकती है। उन्होंने बताया कि बस को स्टैंड में खड़ा किए दो घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। इस दौरान केवल पांच सवारी ही बस में मिली। इधर बखरी स्थित छोटी बस पड़ाव के कर्मचारी दुलारचंद यादव ने बताया कि सवारी के अभाव में मंगलवार को बखरी से खगड़िया के लिए बस का परिचालन नहीं हो सका है।
मालूम हो कि अनलॉक-1.0 में सरकारी गाइडलाइन के तहत बखरी-बेगूसराय तथा बखरी-खगड़िया सहित सभी रूटों में बस सेवा आरंभ की गई है। सभी सवारी बसें या छोटे वाहन सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए शारीरिक दूरी का खास ख्याल रख रहे हैं। बस की एक सीट पर महज एक यात्री को ही बैठने की इजाजत दी गई है। इसलिए बखरी से बेगूसराय के किराया भाड़ा में दो गुना से भी अधिक का इजाफा कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।