Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय में मां एवं बेटी को चाकू से गोद कर हत्या का प्रयास, स्थिति गंभीर

    थाना क्षेत्र की दौलतपुर पंचायत वार्ड संख्या दो में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर ले जाया गया। यहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर रूप से जख्मी दोनों मां और बेटी को डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया।

    By jayant kumar Edited By: Radha Krishna Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    मां एवं बेटी को चाकू से गोद कर हत्या का प्रयास, स्थिति गंभीर

    संवाद सूत्र, खोदावंदपुर (बेगूसराय)। थाना क्षेत्र की दौलतपुर पंचायत वार्ड संख्या दो में सोमवार की देर रात्रि लगभग 12 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 46 वर्षीय शोभा देवी, पति परमानंद महतो उर्फ मंटू, अपनी बेटी 17 वर्षीय गुड़िया के साथ घर में सोई हुई थी। रात्रि में अचानक शोभा देवी चीखने-चिल्लाने लगीं। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपित मौके से फरार हो चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बताया कि जब वे लोग पहुंचे, शोभा देवी और उनकी बेटी गुड़िया गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ीं चीख रही थी। देखने से ऐसा लगता था किसी ने चाकू से उन दोनों के शरीर पर वार किया है। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

    सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार एवं अख्तर हुसैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खोदावंदपुर ले जाया गया। यहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर रूप से जख्मी दोनों मां और बेटी को डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय रेफर कर दिया। स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल से दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है।

    स्वजनों के अनुसार, शोभा देवी के पति मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। बेटा सूरज कुमार तथा छोटी बेटी सुप्रिया उस समय अपने भाई के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मेला देखने गई थी। घटना के समय घर में शोभा देवी और उनकी बेटी गुड़िया ही मौजूद थीं। ग्रामीणों का कहना है कि धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि, हमलावर कौन था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल इस संबंध में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

          कहते हैं थाना अध्यक्ष

    मामला बेहद गंभीर है। जख्मी मां बेटी की स्थिति काफी नाजुक थी। इलाज के लिए भेजा गया है। कोई लिखित शिकायत थाना को नहीं दी गई है। थाना से जख्मी का बयान लेने के लिए पुलिस अधिकारी को भेजा गया है। बयान के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

    चंदन कुमार, थाना अध्यक्ष, खोदावंदपुर