Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरौनी रिफाइनरी से शुरू हुआ हवाई जहाज के ईंधन का उत्पादन, पटना, दरभंगा और नेपाल के हवाई अड्डों को होगी आपूर्ति

    By Jagran NewsEdited By: Akshay Pandey
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 07:57 PM (IST)

    Bihar News इसकी उत्पादन क्षमता 50 टन है। बरौनी रिफाइनरी से उत्पादित एटीएफ पटना दरभंगा गया और नेपाल के हवाई अड्डों को ईंधन प्रदान करेगा। बरौनी रिफाइनरी बिहार के साथ-साथ नेपाल के हवाई ईंधन की जरूरतों को पूरा करेगी

    Hero Image
    मार्केटिंग डिविजन में सप्लाई हेतु वाल्व खोलते ईडी आरके झा।

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी में स्वदेशी तकनीक पर आधारित एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) का उत्पादन शुक्रवार से शुरू हो गया है। प्रति घंटे इसकी उत्पादन क्षमता 50 टन है। इसका इंडियन आयल के अध्यक्ष एसएम वैद्य ने इसका आनलाइन शुभारंभ किया। इस दौरान निदेशक (आरएंडडी) डा. एसएसवी रामकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) रंजन कुमार महापात्र, निदेशक (विपणन) वी सतीश कुमार, निदेशक (रिफाइनरीज) शुक्ला मिस्त्री भी आनलाइन मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वदेशी तकनीक पर आधारित है यूनिट

    बरौनी रिफाइनरी के इंडजेट यूनिट से बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल तक एटीएफ (जेट ए-1) फ्यूल के पहले बैच के डिस्पैच का आनलाइन शुभारंभ होते ही बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख आरके झा ने टीम बरौनी रिफाइनरी, बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल, बरौनी कानपुर पाइपलाइन, बीटीएमयू एवं आइओओए के पदाधिकारियों की उपस्थिति में एटीएफ टैंक 241 के वाल्व को खोलकर मार्केटिंग टर्मिनल को डिस्पैच किया। यह यूनिट स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। इसका अनुसंधान इंडियन आयल, आरएंडडी सेंटर एवं मेसर्स ईआइएल ने मिलकर किया है। यह तकनीक कम तापमान और निम्न दबाव हाइड्रो-उपचार प्रक्रिया है जो चुनिंदा रूप से केरो फीड स्ट्रीम से मर्कैप्टन को हटाती है।

    नेपाल की जरूरत भी होगी पूरी

    एटीएफ के अलावा, इंडजेट यूनिट को पाइपलाइन कंपेटिबल केरोसिन (पीसीके) के उत्पादन के लिए भी डिजाइन किया गया है, जिसमें सल्फर की आवश्यकता होती है। इंडजेट यूनिट को जून 2022 में कमीशन किया गया था। इसके पश्चात एटीएफ का सर्टिफिकेशन सितंबर 2022 में मिला था। डिफेंस ग्रेड एटीएफ की आपूर्ति करने के लिए, सीईएमआइएलएसी (सैन्य उड़ान योग्यता और प्रमाणन केंद्र) एवं डीजीएक्यूए (वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय) की वैधानिक स्वीकृति अक्टूबर 2022 और नवंबर 2022 में प्राप्त हुई। बरौनी रिफाइनरी से उत्पादित एटीएफ पटना, दरभंगा, गया और नेपाल के हवाई अड्डों को ईंधन प्रदान करेगा। इस अवसर पर टीम बरौनी रिफाइनरी की सराहना करते हुए एसएम वैद्य ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है। मुझे खुशी है कि इंडियन आयल की बरौनी रिफाइनरी बिहार के साथ-साथ नेपाल के हवाई ईंधन की जरूरतों को पूरा करेगी। ये मेक इन इंडिया पहल के साथ प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।