Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू, डीएम ने कोषांगों का किया गठन
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची नाम जोड़ने का कार्य चल रहा है। बेहतर संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कोषांगों का गठन कर दिया है। इस संबंध में सभी कोषांगों को समन्वय स्थापित रखते हुए कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश भी दिया गया है।
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। विधानसभा चुनाव 2025 की प्रशासनिक तैयारी जिले में शुरू कर दी गई है। चुनाव को ले मतदाता सूची नाम जोड़ने का कार्य तो चल ही रहा था। अब चुनाव के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कोषांगों का गठन कर दिया है।
गठित कोषांगाें का जिला स्तर पर नोडल एवं वरीय पदाधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं। नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग से प्राप्त होने वाले निर्देशों से अवगत होने का भी निर्देश दिया है, ताकि कोषांग के प्रबंधन व संचालन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।
विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए उन्होंने सभी कोषांगों को समन्वय स्थापित रखते हुए कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश भी दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा गठित कोषांगों के पदाधिकारियों की बात करें तो गठित कार्मिक प्रबंधन कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एडीएम एवं नोडल पदाधिकारी जिला स्थापना उप समाहर्ता मनोज कुमार तथा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजय कुमार सिंह को नामित किया गया है।
इसी तरह सामग्री प्रबंधन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एडीएम तथा नोडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मतपत्र, पोस्टल बैलेट पेपर प्रिंटिंग एवं फैसिलिटेशन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एडीएम, नोडल पदाधिकारी एसडीसी पूजा कुमारी, डीसीएलआर मंझौल एवं जिला अवर निबंधक, कार्मिक कल्याण प्रबंधन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एडीएम।
नोडल पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज अग्रवाल एवं नगर प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग एवं एकाउंटिंग टीम प्रबंधन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी डीडीसी एवं नोडल पदाधिकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त रौशन कुमार, वीडियो सर्विलांस टीम एवं वीवीटी प्रबंधन कोषांग एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड प्रबंधन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी डीडीसी एवं नोडल पदाधिकारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूजा प्रीतम, एएमएफ कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी डीडीसी।
नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी बेगूसराय व तेघड़ा एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बेगूसराय, कंप्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी एवं आइटी एप्लिकेशन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी डीडीसी, नोडल पदाधिकारी एसडीसी मो. फरीद अहमद, डीएसपी साइबर मो. इमरान अहमद एवं जिला आइटी प्रबंधक अजीत कुमार, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी नगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा एवं डीआरडीए निदेशक, वाहन प्रबंधन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी नगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला योजना पदाधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।