जागरण संवाददाता, बेगूसराय। सतत औद्योगिकीकरण एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सदर प्रखंड के कुसमहौत में 991 एकड़ रैयती भूमि चिह्नित किया गया है।
उक्त भूमि चिह्नित भूमि को पीएम मित्र पार्क योजना में शामिल करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके लिए डीएम तुषार सिंगला ने उद्योग विभाग बिहार पटना के सचिव को पत्र लिखा है।
इसके माध्यम से चिह्नित भूमि को उक्त योजना में शामिल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
डीएम ने कहा कि उक्त आशय का प्रस्ताव उद्योग विभाग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट आथिरिटी बिहार पटना को भेजा गया है।
बेगूसराय जिला बिहार का एक प्रमुख औद्योगिक शहर है। यहां आइओसीएल, एनटीपीसी, हर्ल, सुधा डेयरी, पेप्सी आदि जैसी बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित है।
औद्योगिक नगरी होने के नाते यहां वस्त्र उद्योग के विस्तार एवं विकास की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित भूमि यदि पीएम मित्र पार्क योजना में शामिल होता है तो लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इससे सतत औद्योगिकीकरण एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही वस्त्र के क्षेत्र में एफडीआइ एवं स्थानीय निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। जानकारी दी कि चिह्नित भूमि जिला मुख्यालय एवं एनएच-31 के समीप है।
बेगूसराय, बरौनी एवं लखमीनियां रेलवे स्टेशन के समीप है। साथ ही प्रस्तावित पटना-पूर्णियां एक्सप्रेसवे भी चिह्नित भूमि के पास है। प्रस्तावित भूमि पर अच्छी पहुंच पथ होने के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन में भी काफी सुविधा रहेगी।
जानिए पीएम मित्र पार्क योजना
पीएम मित्र पार्क योजना का पूरा नाम पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल है। उक्त योजना भारत सरकार की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को ग्लोबल बनाने की एक महत्वाकांक्षी याेजना है।
इसका उद्देश्य देश में एकीकृत, विशाल एवं आधुनिक कपड़ा उद्योग के ढ़ाचे को स्थापित करना है। डीएम ने कहा कि पीएम मित्र पार्क विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा।
मकसद फार्म से फाइबर, फाइबर से फैब्रिक, फैब्रिक से फैशन एवं फैशन से फारेन तक की पूरी वैल्यू चेन को एक ही जगह पर लाना और वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाना है।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का बड़ा एलान, अगले हफ्ते तक टीआरई-3 शिक्षकों के पोस्टिंग ऑर्डर होंगे जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।