बेगूसराय में लंबित मामलों की जांच में लापरवाही बरतने वाले नौ और खगड़िया के सात अनुसंधानकर्ताओं पर विभागीय कार्रवाई होगी। डीआईजी आशीष भारती ने एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। स्पष्टीकरण न देने पर यह फैसला लिया गया। डीआईजी कार्यालय ने नामों की सूची जारी कर दी है जिसमें कई थानों के अनुसंधानकर्ताओं के नाम शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बेगूसराय क्षेत्र के डीआईजी आशीष भारती ने लंबित कांडों के अनुसंधान में लापरवाही बरतने व प्रभावी अनुसंधान नहीं किए जाने को लेकर बेगूसराय के नौ व खगड़िया जिला के सात अनुसंधानकर्ताओं पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश एसपी मनीष को दिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उक्त निर्देश के पूर्व दोनों जिला के एसपी के माध्यम से अनुसंधानकर्ताओं से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी, लेकिन स्पष्टीकरण नहीं देने के कारण विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, डीआईजी आशीष भारती द्वारा विभिन्न शीर्ष के लंबित कांडों त्वरित निष्पादन व अनुसंधान का प्रभावी बनाने के लिए लगातार निर्देश दिया जा रहा है।
वहीं, विभिन्न कांडों की नियमित समीक्षा की जाती है। समीक्षा के क्रम में अनुसंधानकर्ताओं की लापरवाही व प्रभावी अनुसंधान का अभाव पाया गया था। डीआईजी ने बेगूसराय व खगड़िया के एसपी को अनुसंधानकर्ताओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है।
डीआईजी कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना कांड संख्या 551/ 22 के अनुसंधानकर्ता अभिषेक कुमार, चेरिया बरियारपुर थाना कांड संख्या 76 /24 के अनुसंधानकर्ता राम प्रवेश राय, बलिया थाना कांड संख्या 59/ 21 के अनुसंधानकर्ता राधा स्वामी पांडे के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का निर्देश संबंधित जिला के एसपी को दिया गया है।
छौड़ाही थाना कांड संख्या 46 /24 की अनुसंधानकर्ता मंजू कुमारी, तेयाय थाना कांड संख्या 56 /24 के अनुसंधानकर्ता मोईनउद्दीन, बछवाड़ा थाना कांड संख्या 148 /23 के अनुसंधानकर्ता राहुल पासवान, एसटीएससी थाना कांड संख्या 44/ 23 के अनुसंधानकर्ता राम प्रताप पासवान व पूनम देवी, बलिया थाना कांड संख्या 310/ 24 के अनुसंधानकर्ता संजीव कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का निर्देश संबंधित जिला के एसपी को दिया गया है।
खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना कांड संख्या 315/ 22 के अनुसंधानकर्ता विनय कुमार पांडे, महेशखूंट थाना कांड संख्या 172/ 22 के अनुसंधानकर्ता राजू कुमार, मानसी थाना कांड संख्या 154/ 24 के अनुसंधानकर्ता प्रकाश कुमार, महेशखूंट थाना कांड संख्या 99/24 के अनुसंधानकर्ता विजेंद्र कुमार चौधरी, खगड़िया थाना कांड संख्या 739 /23 के अनुसंधानकर्ता सुनील कुमार मंडल, पौड़ा थाना कांड संख्या 10 /24 के अनुसंधानकर्ता सुमित कुमार, महेशखूंट थाना कांड संख्या 16/ 21 के अनुसंधाकर्ता सावित्री कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का निर्देश संबंधित जिला के एसपी को दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।