Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: पंचायत में पहुंचने से पहले युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद सुलझाने के लिए लोगों ने बुलाया था

    By Shambhu DubeyEdited By: Roma Ragini
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 08:38 AM (IST)

    Murder in Banka मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पति को बुधवार को पंचायत में बुलाया गया। जब वो जा रहे थे तभी रास्ते में घात लगाए लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

    Hero Image
    Youth Shot dead in Banka: बांका में युवक की गोली मारकर हत्या

    संवाद सूत्र, अमरपुर (बांका)। थाना क्षेत्र के मैनमा गांव में बुधवार की देर रात 40 साल के युवक सदानंद दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया।

    हत्या की सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, दारोगा खुर्शीद आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी हालत में सदानंद को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया, जहां डा. गौरव कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि पड़ोसी अनिल दास से पिछले एक साल से लगभग तीन कठ्ठा जमीन के लिए विवाद चल रहा था। वे बुधवार की रात खाना खाकर सोने जा रहे थे। इसी दौरान गांव के योगेंद्र दास और पवन कुमार आए और पति को बुलाकर गांव की ओर लेकर चले गए।

    मीना देवी ने बताया कि अनहोनी की आशंका पर उन्होंने अपने बेटे को पति के पीछे भेजा। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे अनिल दास के पुत्र राहुल दास और ठोढिया दास ने रास्ता सदानंद का रास्ता रोक दिया और गाली गलौज करने लगे।

    छाती में मारी गोली

    आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने सदानंद को छाती में गोली मार दी। हत्या के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

    कई ग्रामीणों ने बताया कि सदानंद दास और अनिल दास के बीच जमीन विवाद को लेकर गांव ठाकुरबाड़ी में पंचायती बुलाई गई थी। जिसमें गांव के अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन रास्ते में ही सदानंद दास को गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव रेफरल अस्पताल पहुंचकर मृतक के स्वजन से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है। परिजनों के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।