Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका में महिला को डायन बता हाथ-पैर तोड़े, तब तक मारा जब तक बेहोश नहीं हो गई; बचाव करने गई बहू को भी पीटा

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:38 AM (IST)

    बांका जिले के रजौन प्रखंड के सुजाल कोरामा गांव में एक महिला को डायन बताकर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटा गला दबाकर मारने की कोशिश की जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पहले भी मारपीट की घटना हुई थी जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस जाँच कर रही है।

    Hero Image
    डायन के आरोप में महिला पर हमला। (जागरण)

    संवाद सूत्र, रजौन(बांका)। सुजाल कोरामा गांव में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर जानलेवा हमला किया गया। इस बाबत आठ को नामजद किया है।

    डायन का महिला ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर लाठी, डंडे, खंती और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। तब तक पीटते रहे जब तक महिला बेहोश नहीं हो गई। हमले में महिला के दोनों हाथ और एक पैर टूट गया। सभी ने मिलकर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोर मचाने पर बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। बीच-बचाव में आई महिला की पतोहू के साथ भी मारपीट की गई। हल्ला सुनकर सभी आरोपी मौके से भाग निकले।

    गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।

    पहले भी की थी मारपीट

    डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। स्वजन ने बताया कि इससे पहले भी इन्हीं लोगों ने डायन बताकर घर में घुसकर मारपीट की थी। उस समय धमकी दी थी कि केस करोगे तो जान से मार देंगे। तब भी पुलिस को आवेदन दिया गया था, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ।

    बाद में एसपी और एसडीपीओ को भी आवेदन देकर शिकायत दी गई थी। पुलिस की लापरवाही के कारण दोबारा हमला हुआ है। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच कर रही है।