Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबड्डी में कृष्णा व फुटबाल में गंगा हाउस ने मारी बाजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 09:51 PM (IST)

    बीबी वारियर ने देवघर को तीन विकेट से दी शिकस्त फोटो 02 बीएएन 10 संवाद सहयोगी बांका शहर के आरएमके मैदान पर चल रहे डायनिमिक कृषांग क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को तीसरा मैच बीबी वारियर और देवघर एकादश के बीच खेला गया। बीबी वारियर के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। इस क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देवघर एकादश ने सात विकेट खोकर 141 रन का लक्ष्य विपक्षी बीबी वारियर को दिया। जवाब में खेलने उतरी बीबी वारियर की सधी हुए बल्लेबाजी के आगे देवघर एकादश के गेंदबाज परेशान दिख रहे थे। बीबी वारियर ने 19 वें ओवर में 143 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। बीबी वारियर ने देवघर एकादश को तीन विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका में रामकृष्ण झा व सरफराज ने बेहतरीन निर्णय का नजारा पेश किया। इस मौके पर खेल संघ के शिवनारायण झा सुबोध झा संजीव कुमार सिंह प्रदीप भगत उत्तम सिंह सहित अन्य थे।

    Hero Image
    कबड्डी में कृष्णा व फुटबाल में गंगा हाउस ने मारी बाजी

    2बीएन 6

    संवाद सूत्र, बाराहाट (बांका): अद्वैत मिशन हाई स्कूल मंदार विद्यापीठ में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। संस्थान के चेयरमैन अरविद माडम्बत ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। देश को विकसित बनाने के लिए बच्चे की हर भावनाओं को समझना तथा उचित मार्गदर्शन देना सभी शिक्षकों का कर्तव्य है। तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में बच्चे के खेलकूद के अलावा बौद्धिक विकास पर बल दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान कबड्डी, लोंग जंप, हाई जंप, शार्ट पुट, डिस्कस, थ्रो गेम, खो-खो, में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

    ओवर आल खेल प्रतियोगिता में बालक ग्रुप ए से कबड्डी में कृष्णा हाउस, वालीबाल में कृष्णा हाउस, बास्केटबाल में कृष्णा हाउस, फुटबाल में गंगा हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग के ग्रुप ए में कबड्डी में जमुना हाउस, खो-खो में कावेरी हाउस, बैडमिटन में कावेरी हाउस ने अपना दबदबा कायम रखते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर संस्थान के विजय कुमार, हाई स्कूल के प्राचार्य मोहनदास, शोभानायर, मुरली झा, मनोज घोष, रामविलास यादव,राणा कुमार सिंह, चंडी कुमार झा, रामविलास यादव, छोटन वर्मा, संजय कुमार यादव, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

    ---------

    बीबी वारियर ने देवघर को तीन विकेट से दी शिकस्त

    फोटो: 02 बीएएन 10

    संवाद सहयोगी, बांका: शहर के आरएमके मैदान पर चल रहे डायनिमिक कृषांग क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को तीसरा मैच बीबी वारियर और देवघर एकादश के बीच खेला गया। बीबी वारियर के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। इस क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देवघर एकादश ने सात विकेट खोकर 141 रन का लक्ष्य विपक्षी बीबी वारियर को दिया।

    जवाब में खेलने उतरी बीबी वारियर की सधी हुए बल्लेबाजी के आगे देवघर एकादश के गेंदबाज परेशान दिख रहे थे। बीबी वारियर ने 19 वें ओवर में 143 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। बीबी वारियर ने देवघर एकादश को तीन विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका में रामकृष्ण झा व सरफराज ने बेहतरीन निर्णय का नजारा पेश किया। इस मौके पर खेल संघ के शिवनारायण झा, सुबोध झा, संजीव कुमार सिंह, प्रदीप भगत, उत्तम सिंह सहित अन्य थे।

    comedy show banner
    comedy show banner