Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका में बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चल रहे कोचिंग संस्थान, शिक्षा नियमों की अनदेखी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:16 AM (IST)

    बांका जिले में शिक्षा विभाग के नियमों को अनदेखा कर कई कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। इन संस्थानों में सुरक्षा और जरूरी सुविधाओं का भी अभाव है। अभिभावकों ने चिंता जताई है कि ऐसे संस्थान विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इन संस्थानों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

    Hero Image
    कटोरिया में धड़ल्ले से चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग संस्थान। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। कटोरिया, राधानगर, बहादिया, करझौसा, सिहुलिया, पलनियां, पड़रिया, सरूआ, बाघमारी, रजवाड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा विभाग के नियमों को दरकिनार कर धड़ल्ले से कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं।

    जानकारी के अनुसार, दर्जनों छोटे-बड़े कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के मनमाने ढंग से चलाए जा रहे है। शिक्षा विभाग के नियमानुसार किसी भी कोचिंग संस्थान का संचालन करने के लिए विभाग से मान्यता प्राप्त करना अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद ही संस्थान चलाने की अनुमति मिलती है। लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकांश संचालक बिना पंजीकरण ही फीस वसूलते हुए बच्चों को पढ़ा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों का कहना है कि ऐसे कोचिंग संस्थानों में न तो सुरक्षा मानकों का पालन होता है और न ही बच्चों के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। अधिकांश संस्थानों में पर्याप्त रोशनी, पंखा, शुद्ध पेयजल और बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं है।

    वहीं, अग्नि सुरक्षा मानकों की तो पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जांच कर कार्रवाई किए जाने का दावा तो किया जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि अब तक बिना पंजीकरण वाले किसी भी संस्थान पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

    इसका नतीजा यह है कि कोचिंग संचालकों के हौसले बुलंद हैं और वे निर्भीक होकर संस्थान चला रहे है। अभिभावकों ने कहा कि बिना पंजीकरण के चल रहे कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

    अगर बच्चे को किसी भी तरह की शैक्षणिक समस्या या दुर्घटना का सामना करना पड़े, तो ऐसे संस्थानों की कोई जवाबदेही तय नहीं होती है। लोगों ने बिना रजिस्ट्रेशन वाले कोचिंग संस्थानों की सूची तैयार कद कार्रवाई की मांग की है।

    कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण चल रहे संस्थानों की सूची तैयार कराई जा रही है। जल्द ही जांच अभियान चलाकर ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हालत में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। - मनोज मिश्रा, बीइओ कटोरिया